1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल, वरुण, राबड़ी के भाग्य का फैसला

७ मई २०१४

लोकसभा चुनावों के आठवें चरण के लिए सात राज्यों की 64 सीटों पर मतदान होना है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा नेता वरुण गांधी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा.

https://p.dw.com/p/1Bufs
Rahul Gandhi
तस्वीर: picture-alliance/AP

बुधवार को आंध्रप्रदेश की 25, बिहार की सात, हिमाचल प्रदेश की चार, जम्मू कश्मीर की दो, उत्तरप्रदेश की 15, उत्तराखंड की पांच और पश्चिम बंगाल की छह लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. आंध्रप्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. इस चरण में जिन 64 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें से इस समय 34 कांग्रेस के पास हैं.

इस चरण में जिन नेताओं की किस्मत का फैसला होगा उनमें लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वासुदेव आचार्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास के अलावा केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा, प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और पूर्व विदेश मंत्री दिनेश सिंह की बेटी रत्ना सिंह शामिल हैं. इसी दिन उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बीसी खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला होगा.

उत्तरी कश्मीर की बारामूला संसदीय सीट के लिए कल होने वाले चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के हजारों जवान इस क्षेत्र में तैनात किए गए हैं ताकि शांतिपूर्वक और सुचारु रुप से चुनाव हो सकें. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घाटी के दूसरे भागों से भी अतिरिक्त पुलिस बलों को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है. सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त 400 से अधिक लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.

बिहार में शांतिपूर्ण मतदान के लिए नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक रवींद्र कुमार ने कहा है कि गड़बड़ी करने वालों पर जल, थल और वायु मार्ग से नजर रखी जाएगी. मतदान वाले इलाकों में गश्त के लिए चार हेलीकाप्टर लगाए गए हैं. गंगा और गंडक समेत अन्य नदी वाले इलाकों में मोटरबोट से गश्त की व्यवस्था की गयी है. अर्धसैनिक बलों की 219 कंपनियों समेत 66,211 जवानों की तैनाती की गयी है. नक्सल प्रभावित इलाकों में चार बजे तक ही मतदान होगा.

उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण में राहुल गांधी समेत 243 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. प्रमुख उम्मीदवारों में राहुल के चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव वरुण गांधी, टीवी कलाकार से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी, आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य मोहम्मद कैफ शामिल हैं. इस चरण में कुल 243 उम्मीदवारों में 22 फीसदी आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी हैं. इनमें 42 पर हत्या जैसे गंभीर आरोपों के मामले दर्ज हैं.

एमजे/आईबी (वार्ता)