1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रपति की दौड़ में जेब बुश

१६ जून २०१५

फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपना नाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवारी मिलने पर हिलेरी क्लिंटन से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है.

https://p.dw.com/p/1Fi6m
तस्वीर: Reuters/J. Skipper

चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए जेब बुश ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा के आठ साल के शासनकाल के बाद "अमेरिका को बेहतरी" की जरूरत है. बुश ने मियामी डेड कॉलेज में यह घोषणा की. उन्होंने कहा, "मैंने फैसला किया है कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हूं."

62 साल के जेब बुश के पिता जॉर्ज बुश सीनियर और भाई जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. ऐसे में एक राजनीतिक और प्रतिष्ठित घराने से ताल्लुक रखने वाले जेब बुश को रिपब्लिकन पार्टी में एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है. साथ ही वे दो बार फ्लोरिडा के गवर्नर चुने जा चुके हैं. लिहाजा उनके पास राजनीतिक तजुर्बा भी है. अपने भाषण में उन्होंने कहा, "हमने फ्लोरिडा को नौकरियों और छोटे व्यापारों के लिहाज से नंबर वन बनाया है." अपने कार्यकाल में 19 अरब डॉलर की कर कटैती की बात करते हुए उन्होंने अमेरिका की आर्थिक स्थिति की ओर इशारा किया और खुद को राष्ट्रपति पद के लिए सही ठहराते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि हम सब ठीक कर सकते हैं क्योंकि मैं एक बार पहले यह कर चुका हूं."

अफगानिस्तान और इराक युद्ध के लिए जिम्मेदार रहे राष्ट्रपतियों के परिवार से आने वाले बुश ने यह भी कहा कि वे अपने घराने के नाम का सहारा नहीं लेंगे, बल्कि खुद पूरे अमेरिका में घूम घूम कर चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा, "अब किसी एक की बारी नहीं है, अब हर किसी की परीक्षा है. मैं कुछ भी मान कर नहीं चलूंगा, मैं दिल से लड़ूंगा और जीतने के लिए लड़ूंगा." उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर वे इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि "वॉशिंगटन और समस्याएं खड़ी ना करे." ओबामा सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने कहा, "ओबामा, क्लिंटन और कैरी की टीम विरासत में कई समस्याएं छोड़ कर जा रही है. आप और मैं जानते हैं कि अमेरिका इससे बेहतर का अधिकार रखता है."

आईबी/एमजे (डीपीए, एएफपी)