1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजा के खिलाफ अहम सबूत मिले

९ दिसम्बर २०१०

2जी स्पैक्ट्रम के दागी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ सीबीआई को कई अहम सबूत मिले. सीबीआई के निदेशक ने कहा, राजा से हो सकती है पूछताछ. सीबीआई ने अदालत में कहा, घोटाले के पीछे अचंभित कर देने वाला पैसा छुपा है.

https://p.dw.com/p/QTkO
तस्वीर: AP

करोड़ों के लाइसेंस कौड़ियों के भाव बेचने का आरोप झेल रहे राजा के घर पूरे दिन छापे मारी चलती रही. सीबीआई के कई अधिकारी बुधवार शाम तक दिल्ली और तमिलनाडु में उनके घरों को खंगालते रहे. 14 जगहों पर छापे मारे गए. इनमें कई अहम दस्तावेज मिले हैं. माना जा रहा है कि अब राजा की मुश्किलें और बढ़ने जा रही है. सीबीआई के निदेशक एपी सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री से पूछताछ की जा सकती है.

वहीं राजा के घर पड़े छापे से कांग्रेस की भौंहे भी हल्की सिकुड़ गई हैं. पार्टी को लग रहा है कि सीबीआई की कार्रवाई से सरकार में उसकी सहयोगी डीएमके नाराज न हो जाए. लेकिन कांग्रेस कड़ा लहजा भी अपनाए हुए हैं. बुधवार को पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ''अगर सीबीआई को लगता कि कोई अपराध नहीं किया गया है तो वह एफआईआर ही दर्ज नहीं करती.''

इस मामले पर केंद्र सरकार और सीबीआई पर सुप्रीम कोर्ट का खासा दबाव है. सर्वोच्च अदालत सीबीआई को फटकार लगाते हुए कह चुकी है कि आखिर जांच एजेंसी राजा के खिलाफ धीमी रफ्तार से क्यों कार्रवाई कर रही है. अदालत ने राजा से पूछताछ करने की नसीहत भी दी है. बुधवार को सीबीआई ने अदालत के सामने अब तक की जांच का ब्यौरा रखा और कहा कि फरवरी तक जांच पूरी हो जाएगी. जांच एजेंसी के मुताबिक स्पैक्ट्रम घोटाले के पीछे अंचभित कर देने वाली रकम है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम