1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

48 साल बाद जीता ऑस्ट्रिया

११ मई २०१४

ऑस्ट्रिया की दाढ़ी वाली दीदी के भेस में कोंचीटा वुर्स्ट ने यूरोविजन सॉन्ग कॉन्टेस्ट जीत ली है. राइस लाइक ए फीनिक्स गीत से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.

https://p.dw.com/p/1Bxnn
तस्वीर: Reuters

दाढ़ी वाली महिला के भेस में गाने वाले व्यक्ति असल में 25 साल के टॉम नॉयविर्थ हैं. उन्हें इस प्रतियोगिता में कुल 290 अंक मिले जबकि दूसरे नंबर रहा नीदरलैंड्स सिर्फ 238 अंक जुटा सका. पहले लग रहा था कि पहले दो प्रतियोगियों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी और अंकों का अंतर भी नहीं के बराबर होगा.

इससे पहले ऑस्ट्रिया ने ये प्रतियोगिता 48 साल पहले जीती थी. जीत के बाद कोंचीटा ने कहा, "हम एक हैं और हमें कोई नहीं रोक सकता." ये पूछने पर कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को समलैंगिकों के मुद्दे पर वो क्या कहना चाहेंगी, कोंचीटा ने कहा, "मैं नहीं जानती कि वो ये देख रहे हैं या नहीं, लेकिन अगर देख रहे हैं तो मैंने साफ कर ही दिया है कि हमें कोई नहीं रोक सकता." यह जीत उन लोगों की भी जीत है जो "शांतिपूर्ण और प्यार और सहिष्णुता से भरपूर भविष्य" में विश्वास करते हैं.

जीत के बाद रो पड़ी कोंचीटा ने कहा, "मैंने खुद से कहा कि प्लीज सिर्फ इस बार, सिर्फ इस बार मुझे सोने के पदक वाला होने दो." कोंचीटा उर्फ टॉम को अधिकतर अंक ब्रिटेन, स्वीडन और नीदरलैंड्स से मिले. हालांकि उनके फैन ऐसे भी देशों में हैं जो बहुत रुढ़िवादी हैं, "यह देश पर निर्भर नहीं करता, ऐसे भी लोग हैं, पूर्वी यूरोप में जो मेरे जैसा सोचते हैं." टॉम नॉयविर्थ समलैंगिक हैं और चाहते हैं कि दुनिया भर में इन्हें भी मान्यता मिले.

Conchita Wurst gewinnt Eurovision Song Contest 2014
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूरोविजन के आयोजकों ने बताया कि रूस में चले गए क्रीमिया के वोट तकनीकी कारणों से यूक्रेन में ही गिने गए.

इससे पहले ऑस्ट्रिया ने 1966 में यूरोविजन प्रतियोगिता जीती थी. उस समय उडो युर्गेन्स ने मैर्सी चेरी गीत से ये खिताब अपने नाम किया था.

सहिष्णुता का संदेश देने वाले टॉम यूरोप में अच्छे से पहुंचे लगते हैं. अजरबैजान से आई फिदान अलियेवा ने हाल ही में ऑस्ट्रिया में पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है ये अहम है क्योंकि वह समाज के एक ऐसे हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसे सब मान्यता नहीं देते. उन्होंने साबित किया कि यूरोप में सबके लिए जगह है." हालांकि ऑस्ट्रिया की दक्षिणपंथी पार्टी ने उनके प्रदर्शन को बेहूदा बताया.

59वीं यूरोविजन प्रतियोगिता में 37 देशों ने भाग लिया. छह देश पहले ही फाइनल में पहुंच गए थे जिनमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन और पिछले साल का विजेता डेनमार्क शामिल हैं.

एएम/एमजी (एएफपी)