1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन के सामने अब ब्रेक्जिट के दो विकल्प

२२ मार्च २०१९

यूरोपीय संघ के नेताओं ने तय किया है कि ब्रिटेन के ईयू से निकलने की अंतिम समय सीमा को आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन इसके लिए ब्रिटेन को कुछ शर्तें भी माननी होंगी.

https://p.dw.com/p/3FTW6
Belgien Protest gegen den Brexit
तस्वीर: Reuters/Y. Herman

आगामी 29 मार्च को बिना किसी समझौते के ईयू से बाहर निकलने के कगार पर खड़े ब्रिटेन के लिए यह एक बहुत "हार्ड" ब्रेक्जिट होता. प्रधानमंत्री टेरीजा मे के अनुरोध पर यूरोपीय संघ ने इसकी समय सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. टेरीजा मे ने संसद की सहमति लेने और समझौते में सुधार के लिए और समय दिए जाने की मांग की थी. ईयू के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते को ब्रिटिश संसद ने दो बार रद्द कर दिया था. प्रधानमंत्री मे को उम्मीद है कि तीसरी बार प्रस्ताव जरूर पास हो जाएगा.

अब ईयू ने संसद द्वारा समझौते के अनुमोदन की स्थिति में ब्रेक्जिट के लिए 22 मई 2019 तक का समय देगी. हाउस ऑफ कॉमन्स ब्रिटेन की संसद का निचला सदन है जिसमें जनता के निर्वाचित सदस्य पहुंचते हैं.

EU-Gipfel Brexit in Brüssel | Theresa May
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Rousseau

ईयू और ब्रिटेन की तरफ से जारी संयुक्त बयान में यह भी बताया गया कि अगर ब्रिटिश संसद इसे मान्यता नहीं देती है तो ब्रिटेन को यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए 12 अप्रैल 2019 तक का एक्सटेंशन दिया जाएगा. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टुस्क ने बताया कि केवल 12 अप्रैल तक ही ब्रिटेन के सामने दोनों विकल्प खुले हैं.

ईयू के बाकी 27 देशों के प्रतिनिधियों से कई घंटो तक बातचीत करने और फिर टेरीजा मे से करीब 90 मिनट तक चर्चा करने के बाद टुस्क ने कहा, "यूके सरकार के पास अभी भी सभी विकल्प हैं - समझौता करे, समझौता ना करे, लंबा एक्सटेंशन ले या फिर आर्टिकल 50 खत्म करे."

बैठक के बाद प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा, "हमारे लिए निर्णय लेने का पल आ गया है." उन्होंने बताया कि उनकी हर संभव कोशिश होगी कि ब्रिटेन एक समझौते के साथ ईयू से बाहर निकले और देश को आगे ले जाया जा सके. उन्होंने फिर दोहराया कि ब्रिटेन हर हाल में ईयू से बाहर निकलेगा. यूरोपीय संसद के आगामी चुनाव 23 से 26 मई के बीच होने हैं. अगर ब्रिटेन चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला करता है तो उसके सामने यूरोपीय संघ से बाहर होने के लिए लंबा एक्सटेंशन लेने का विकल्प ही नहीं रहेगा.

आरपी/ (डीपीए, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी