1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूनुस, शोएब को पाक टीम में जगह नहीं

८ अक्टूबर २०१०

जबरदस्त विवादों से घिरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दो पूर्व कप्तानों को नजरअंदाज कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में यूनुस खान और शोएब मलिक को जगह नहीं मिली. टीम का एलान हुआ लेकिन कप्तान का जिक्र नदारद है.

https://p.dw.com/p/PZ1R
तस्वीर: AP

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो ट्वेन्टी 20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. ये मैच अबु धाबी और दुबई में खेले जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल सीमित ओवरों के लिए टीम का एलान किया है. इसमें पूर्व कप्तान और पाकिस्तान को ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जिताने वाले यूनुस खान का नाम नहीं है. इसी तरह पूर्व कप्तान शोएब मलिक को भी 15 सदस्यों वाली टीम में जगह नहीं मिल पाई है. पाकिस्तान के विवादित विकेट कीपर कामरान अकमल को भी टीम में नहीं रखा गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि उनके पेट में कुछ गड़बड़ी है और चयन से पहले उन्हें एक बार फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा.

Younus Khan pakistanischer Cricketspieler und Kaptitän
नाम नहींतस्वीर: AP

पाकिस्तान ने पिछले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद जिन सात खिलाड़ियों को सजा दी थी, उनमें यूनुस खान और शोएब मलिक भी थे. हालांकि दोनों की सजा नाटकीय घटनाक्रम में खत्म हो गई है. इसके बाद से भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक को तो राष्ट्रीय टीम में जगह मिल चुकी है, लेकिन यूनुस खान की वापसी नहीं हो पाई है.

पीसीबी टेस्ट टीम का एलान बाद में करेगा. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट और दो गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर हाल की इंग्लैंड सीरीज में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं, जिसके बाद से आईसीसी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. लिहाजा उन्हें टीम में नहीं रखा गया है. इन खिलाड़ियों की आईसीसी में सुनवाई 30 अक्तूबर से होनी है.

तजुर्बेकार बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को टीम में फिर से शामिल किया गया है. उन्होंने एक साल से अधिक से अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम