1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूथ आइकन नहीं बनना चाहते रणबीर

१९ नवम्बर २०१०

बॉलीवुड के दिग्गज कपूर खानदान के चिराग रणबीर युवाओं के लिए आइकन नहीं बनना चाहते हैं. वो तो बस अपनी शोहरत और जवानी का मजा लेते हुए जिंदगी गुजारना चाहते हैं. खुबसूरत लड़कियों से खास लगाव को वो ईमानदारी से मानते हैं.

https://p.dw.com/p/QDxB
तस्वीर: AP

कम उम्र में ही बॉलीवुड में सफलता का मजा ले रहे रणबीर के लिए यूथ आइकन का तमगा किसी बोझ जैसा है. वो खुद को आदर्श इंसान के सांचे में नहीं ढालना चाहते. हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में रणबीर ने साफ कहा, "मैं जीसस जैसी छवि नहीं चाहता. यूथ आइकन की छवि मेरे कंधो पर किसी बोझ जैसी है. मैं जीसस नहीं हूं और ना ही चाहता हूं कि लोग मुझे किसी आइकन के रूप में देखें जो युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है. मैं एक इंसान हूं, युवा हूं और गलतियां करता हूं."

Film "Anjaana Anjaani"
खूबसूरती से लगावतस्वीर: Eros International

फिल्मों के साथ ही रणबीर के रोमांस की भी खूब चर्चा होती है. अब वो चाहे दीपिका पादुकोण हो या कैटरीना कैफ. साथी कलाकारों के साथ उनका नाम जुड़ना तो जैसे रोजमर्रा की बात है. हाल ही में उनके साथ फिल्म करने वाली प्रियंका चोपड़ा का नाम जब उनकी प्रेमिकाओं की लिस्ट में नहीं जुड़ा तो प्रियंका ने राहत महसूस किया था. वैसे नया सितारा ऐसी बातों से परेशान नहीं होता और बड़ी साफगोई से अपनी रूचियों को दुनिया के सामने रखता है. वो कहते हैं, "मैं 28 साल का हूं. ये उम्र लड़कियों से मिलने जुलने की है, और मुझे इसमें मजा आता है. मैं हर रोज किसी ने किसी से जुड़ता हूं और ये मेरे पेशे की एक कड़वी सच्चाई भी है पर मुझे गुस्सा तब आता है जब मेरा काम मेरी निजी जिंदगी में दखल देने लगता है."

Film "Anjaana Anjaani"
तस्वीर: Eros International

रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ सम्मेलन में आए थे. संजय लीला भंसाली की सांवरिया के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले रणबीर ने अजब प्रेम की गजब कहानी, वेक अप सिड और राजनीति के साथ सफलता का स्वाद चखा है. फिलहाल वो शोहरत की बुलंदियों पर हैं. फिल्मी करियर के बारे में रणबीर कहते हैं, "मैं सिर्फ 23 साल का था जब मुझे फिल्म में पहला रोल मिला. मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जो लंबे समय से फिल्में बनाते रहे हैं. ऐसे में सांवरिया की असफलता से मैं टूट गया, फिर मैंने सोचा कि अभी मेरा करियर शुरू ही हुआ है इससे मुझे निराशा के सागर में डूबने से मदद मिली."

रणबीर कहते हैं कि उन्हें फिल्मों से कमाई की परवाह नहीं है क्योंकि वो सिर्फ एक अच्छे एक्टर के रूप में पहचान बनाना चाहते हैं. रणबीर ने फिल्मी दुनिया में अपनी पारी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरु की थी. और आगे चलकर उनकी तमन्ना अभी भी डायरेक्टर बनने की ही है. रणबीर ने कहा, "शुरुआत से ही निर्देशन मुझे आकर्षित करता है, सेट पर एक नई दुनिया को साकार होते देखना काफी रोमांचक होता है. निश्चित रूप से मैं एक दिन निर्देशन करूंगा. मेरे पास दुनिया को बताने के लिए कहानी है."

रणबीर शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. लेकिन साथ काम करने का प्रस्ताव मिला तो वो सिर्फ इसी बात पर हामी नहीं भरेंगे. रणबीर के मुताबिक, "मैं शाहरुख का बड़ा फैन हूं लेकिन मैं सिर्फ उनके साथ स्क्रीन पर नजर आने के लिए कोई फिल्म नहीं साइन करूंगा. अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आया तो मैं ना कर दूंगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें