1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेन का सैन्य विमान मार गिराया

१४ जून २०१४

रूस समर्थक अलगाववादियों ने यूक्रेन के एक सैन्य विमान को मार गिराया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 49 लोगों की मौत हो गई है.

https://p.dw.com/p/1CIKX
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रूस द्वारा विद्रोहियों को हथियार सप्लाई करने के आरोपों के बीच यह घटना सामने आई है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान पूर्वी शहर लुहांस्क में लैंडिंग करने की तैयारी कर रहा था तभी उस पर हमला किया गया. पूर्व में स्थित लुहांस्क रूस समर्थक अलगाववादियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान का एक केंद्र है. पूर्वी यूक्रेन में यूरोपीय समर्थक सरकार के खिलाफ अलगाववादियों ने मोर्चा खोला हुआ है.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "13-14 जून की रात, आतंकवादियों ने एंटी एयरक्राफ्ट हथियार और कैलिबर मशीन गन से सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान को मार गिराया. विमान लैंडिंग करने ही वाला था." बयान में मृतकों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया लेकिन बाद में सेना के प्रवक्ता व्लादिस्लाव स्लेज्नयोव ने बताया कि 49 लोगों की मौत हो गई है.

विद्रोह को कुचलने के लिए पूर्वी यूक्रेन में कीव द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान में यह मौत का सबसे आंकड़ा है. विद्रोही रूस के साथ जाना चाहते हैं. अप्रैल से शुरू हुई हिंसा में कई लोग जिनमें विद्रोही, नागरिक और सैनिक मारे गए हैं.

एए/एमजे (एएफपी, एपी)