1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

म्यूनिख के ओलंपिया मॉल में हमला

२२ जुलाई २०१६

जर्मन शहर म्यूनिख में एक सुपर मार्केट में शुक्रवार शाम गोलियां चली. पुलिस ने 10 लोगों के मरने की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जानकारी के अनुसार हत्याकांड में सिर्फ एक हमलावर जिम्मेदार था.

https://p.dw.com/p/1JUXY
Deutschland Polizisten in Spezialausrüstung am Olympia-Einkaufszentrum in München
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Hörhager

पुलिस ने कहा है कि शॉपिंग मॉल पर हुए हमले में हमलावर सहित 10 लोग मारे गए हैं. पुलिस को मॉल में एक और लाश मिली है. इस बात की जांच की जा रही है कि वह हमलावर तो नहीं है. शुक्रवार शाम म्यूनिख शहर के उत्तर में स्थित ओलंपिया शॉपिंग मॉल में फायरिंग हुई. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और मॉल के चारों ओर इलाके की नाकेबंदी कर दी गई. घटनास्थल के निकट श्वाबिंग में स्थित अस्पताल के अलावा आस पास के अन्य अस्पताल संभावित घायलों की भर्ती के लिए तैयार हो रहे हैं. एक प्रवक्ता ने कहा है कि छुट्टी पर गए डॉक्टरों और नर्सों को वापस बुला लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कम से कम तीन लोगों ने हथियारों से हमला किया. पीड़ितों के बारे में अऊी पूरी जानकारी नहीं है. अभी तक कोई अभियुक्त पकड़ा नहीं गया है. पुलिस की विशेष टुकड़ियां स्थानीय पुलिस और संघीय पुलिसकर्मियों के साथ स्थिति पर नियंत्रण की कोशिश कर रही है और संदिग्ध हमलावरों को खोज रही है.. शहर में बस और ट्राम को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और टैक्सी को भी सवारी न लेने को कहा गया है ताकि अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग न जाएं. पुलिस ने लोगों को घर के अंदर रहने को कहा है. स्थिति स्पष्ट नहीं है.

जर्मन रेल के अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस के निर्देश पर मुख्य रेलवे स्टेशन को खाली करा दिया है. वहां से होकर ट्रेन नहीं गुजर रही है. शहर में अफरातफरी मची है. रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने के बाद लोग रेलवे लाइनों के ऊपर से होकर भागे. इस बीच शहर के बाहर के इलाकों में घोषणा की है कि वे शहर न आएं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने समर्थन की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि उनका दिल जर्मनी में लोगों के साथ है. जर्मन राषट्रपति योआखिम गाउक ने भी कहा कि उनकी भावनाएं पीड़ितों के साथ हैं.

एमजे/आईबी (एजेंसियां)