1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी ने ऐसे दी नवाज शरीफ को बधाई

२५ दिसम्बर २०१५

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान से भारत लौटते हुए अचानक लाहौर में रुकने और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्म दिन की बधाई देने का फैसला किया. शरीफ के जाती उमरा हवेली में हुई मुलाकात.

https://p.dw.com/p/1HTiD
Pakistan Indischer Ministerpräsident Narendra Modi zu Besuch in Lahore
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Press Information Bureau

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाहौर जाकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मुलाकात की. पाकिस्तानी विदेश सचिव ने मोदी के दौरे को और शरीफ से उनकी मुलाकात को सद्भावना दौरा बताया.

नवाज शरीफ के साथ मुलाकात और बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

लाहौर के अलामा इकबाल हवाई अड्डे पर नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन्हें लेकर लाहौर के राइविंड में स्थित अपनी हवेली पहुंचे.

प्रधानमंत्री के साथ सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर भी थे. पाकिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कश्मीर सहित पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा होगी.

दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री के पहले ट्वीट से हुई जिसमें उन्होंने नवाज शरीफ को जन्म दिन की बधाई दी. काबुल से दूसरे ट्वीट में उन्होंने लाहौर उतरते हुए आगे जाने की घोषणा की.

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तान यात्रा पर आपत्ति की और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लाहौर यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान जाने के मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए मोदी को राजनेता बताया.

राज्य सभा के पूर्व सदस्य शाहिद सिद्दिकी ने मोदी के लाहौर दौरे को साहसिक और सकारात्मक बताया.

मोदी और शरीफ के बीच कथित तौर पर काठमांडू में गोपनीय मुलाकात करवाने वाले स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल भी आज सुबह लाहौर में थे. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्म दिन की बधाई देने.

यह पिछले दस साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा है. 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान से सारे संबंध काट लिए थे और उससे हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था.

एमजे/आरआर