1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी को मोहलत

१० मई २०१०

आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने बीसीसीआई से 5 और दिनों का समय मांगा है. अब 15 मई को होगी मोदी की पेशी.

https://p.dw.com/p/NKH5
आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदीतस्वीर: UNI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी को खुद पर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए 5 और दिनों की मोहलत मिल गई है. मोदी को अपने ऊपर लगे आरोपों का 10 मई तक जवाब देना था. लेकिन मेदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अतिरिक्त समय की मांग की थी. बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने उनकी मांग को स्वीकार लिया है. अब 15 मई को मोदी की पेशी होगी.

पूछे जाने पर मोदी ने पी.टी.आई से कहा, "मैं खुद सभी सवालों का जवाब ज़रूर दूंगा, क्योंकि छुपाने के लिए कुछ है ही नहीं." उनके निलंबन का आई.पी.एल के भविष्य पर क्या असर हो सकता है, इस पर उन्होंने कहा, "हमने एक बेहद ही मज़बूत संगठन बनाया है. आई.पी.एल को इस से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारे पास बहुत से योग्य लोग हैं जो इसका ध्यान रख सकते हैं."

मोदी को 25 अप्रैल को खेले गए आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद कमिश्नर पद से निलंबित कर दिया गया था. उन पर 26 अप्रैल को आरोप तय किए गए और उन्हें जवाब के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था. मोदी पिछले तीन सालों से आई.पी.एल का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने क्रिकेट को एक नई शक्ल दी लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद बी.सी.सी.आई समेत सभी ने उनसे किनारा कस लिया. बीसीसीआई ने मोदी पर कुल 22 आरोप लगाए हैं जिसमें पिछले सीज़न का टीवी प्रसारण अधिकार बेचने के लिए 400 करोड़ रुपये की रिश्वत लेनेका आरोप भा शामिल है. उनके स्थान पर चिरायु अमीन को कार्यकारी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

रिपोर्ट - एजंसियां/ईशा भाटिया

संपादन - राम यादव