1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल और मोदी की बातचीत

५ अक्टूबर २०१५

भारत के दौरे पर गई जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंतरसरकारी बातचीत शुरू की है. मैर्केल के साथ चार कैबिनेट मंत्री और कारोबारियों की टोली गई है.

https://p.dw.com/p/1GicE
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

मैर्केल का भारत दौरा

भारत के दौरे पर गई जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अंतरसरकारी बातचीत शुरू की है. मैर्केल के साथ चार कैबिनेट मंत्री और कारोबारियों की टोली गई है.

चांसलर मैर्केल ने अपने दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन के सामने समारोही सैनिक स्वागत के बाद चांसलर ने कहा कि उद्योग, कृषि, विकासनीति और रक्षा क्षेत्र में दोनों देश गहन सहयोग कर रहे हैं. विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने दौरे के मौके पर एक इंटरव्यू में विदेशी कंपनियों के लिए व्यापारिक बाधाओं को दूर करने की अपील की.

सिंगल विंडो

जर्मन कंपनियां भविष्य में भारत में आसानी से निवेश कर पाएंगी. लाइसेंस पाने में जर्मन उद्यमों की मदद के लिए नई दिल्ली में भारत जर्मन सरकारी बैठक के दौरान एक फास्ट ट्रैक प्रक्रिया पर हस्ताक्षर हुए. भविष्य में लाइसेंस लेने का प्रक्रिया में जर्मन कंपनियों की मदद के लिए भारतीय प्रशासन में एक अधिकारी जिम्मेदार होगा. भारत में नौकरशाही बाधाओं को निवेश की राह का सबसे बड़ा रोड़ा माना जाता है. यह पहला मौका है जब भारत ने किसूी देश के साथ इस तरह की संधि की है. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया परियोजना के लिए निवेश जुटाने में मदद मिलने की संभावना है.

चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ भारत गए सीमेंस के प्रमुख जो कायजर ने जर्मनी से होने वाले निर्यात के लिए जर्मन सरकार से अधिक आर्थिक मदद की अपील की है. भारतीय नेताओं के साथ मैर्केल ढांचागत संरचनाओं के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा कर रही हैं. जर्मन कंपनियों की शिकायत है कि एशिया और अफ्रीका की सरकारें ढ़ाचागत क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं को ठेका सिर्फ तकनीक के आधार पर नहीं दे रही हैं बल्कि इस आधार पर भी कि किस देश से परियोजना का पूरे खर्च की भी पेशकश हो रही है.

चांसलर अंगेला मैर्केल रविवार को भारत सरकार के साथ परामर्शी बातचीत के लिए कैबिनेट मंत्रियों और 9 मंत्रालयों के राज्य मंत्रियों के साथ नई दिल्ली पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया.