1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैरीकॉम ने लगातार पांचवां स्वर्ण पदक जीता

१९ सितम्बर २०१०

भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने लगातार पांचवां विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में रोमानिया की स्टेलुटा डुटा को 16-6 से हराया.

https://p.dw.com/p/PFo6
तस्वीर: DW

48 किलोवर्ग के मुकाबले में उतरी मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में फिलीपीन्स की एलिस केट अपारी को 8-1 से मात दी थी और बारबैडोस के ब्रिजटाउन में हो रही छठी चैंपियनशिप में पहले ही रजत पदक सुरक्षित कर लिया था. मणिपुर की मुक्केबाज सभी छह विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली भारत की इकलौती मुक्केबाज बन गई हैं.

indischer Boxing champion
बच्चों के साथ मैरीकामतस्वीर: DW

एम सी मैरीकॉम राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हैं और दो बच्चों की मां हैं. वह दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, हालांकि महिला मुक्केबाजी इन खेलों में शामिल नहीं है.

27 वर्षीय मैरीकॉम ने पहली विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और उसके बाद इस साल की चैंपियनशिप से पहले लगातार चार बार स्वर्ण पदक जीते. इस बार भी उन्होंने स्वर्ण हासिल किया.

चैंपियनशिप में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी कविता (81 किलोग्राम से अधिक) सेमीफाइनल में यूक्रेन की कैटरीना कुजेल से 2-14 से हार गईं. उन्हें सिर्फ कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा

संपादन: एन रंजन