1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैनयू ने खरीदा फालकाओ को

२ सितम्बर २०१४

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आखिरी ट्रांसफर डे के दिन जोरदार बोली लगाई. उन्होंने कोलंबिया के स्ट्राइकर लाडामेल फालकाओ को मोनाको से लोन पर लिया और आयक्स के डेली ब्लिंड को भी शामिल कर लिया.

https://p.dw.com/p/1D58K
Radamel Falcao
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एक करोड़ सत्तर लाख यूरो में ब्लिंड का आना तो अपेक्षित था लेकिन फालकाओ मैनयू के लिए अप्रत्याशित सफलता रही. फालकाओ ने कहा, "इस सीजन में लोन पर मैनयू की टीम में शामिल होने पर मैं खुश हूं. मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया का सबसे बड़ा क्लब है और फिर से शीर्ष पर पहुंचने के लिए दृढ़ है."

रिपोर्टों के मुताबिक यूनाइटेड फालकाओ के लिए मोनाको को एक करोड़ यूरो की ट्रांसफर फीस देने पर सहमत हुआ, वह भी सिर्फ एक सीजन के लिए. हालांकि मैनयू के पास विकल्प है कि वह साढ़े पांच करोड़ यूरो देकर इस डील को स्थायी बना ले.

घुटने में गंभीर चोट के कारण फालकाओ वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. सोमवार शाम को उनका मेडिकल चेकअप हुआ जिसके बाद मंगलवार सुबह क्लब ने इस करार की पुष्टि की. पिछले सप्ताह मैनयू ने रियाल मैड्रिड से आंखेल डी मारिया को खरीदने के लिए रिकॉर्ड साढ़े सात करोड़ यूरो दिए थे. और खरीद फरोख्त की इस दौड़ में उन्होंने ब्लिंड को भी ले लिया. 24 साल के ब्लिंड रक्षापंक्ति या मिडफील्डर के तौर पर खेल सकते हैं. वह इस साल वर्ल्ड कप में खेलने वाली नीदरलैंड्स की टीम में शामिल थे. उन्होंने कहा, "मैनचेस्टर यूनाइटेड में आना उनके लिए बड़ा सम्मान है. लुई फान गाल बहुत ही शानदार कोच हैं. मैंने उनके साथ आयक्स में काम किया है और नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम के दौरान भी. और मैं दुनिया के सबसे बड़े क्लब में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."

रिकॉर्ड खर्च

फालकाओ और ब्लिंड की खरीद के साथ क्लब ने इस सीजन में कुल 15 करोड़ पाउंड खर्च किए हैं. 20 बार इंग्लिश चैंपियन रह चुके मैनचेस्टर यूनाइटेड को पिछले सीजन में सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था. इंग्लैंड के फॉरवर्ड खिलाड़ी वेलबेक लंबे कॉन्ट्रैक्ट पर आर्सेनल के साथ गए हैं. वहीं चिकारितो यानि छोटी मटर के नाम से मशहूर मेक्सिको के स्ट्राइकर हैर्नान्डेस लोन पर मैनयू से रियाल मैड्रिड में शामिल हुए हैं.

एएम/एजेए (एएफपी)