1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैड मेन बेस्ट ड्रामा सीरियल, 30 रॉक का ताज छिना

३० अगस्त २०१०

मैड मेन ने बासठवें एम्मी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरियल का अवॉर्ड जीता है. मॉडर्न फैमिली ने 30 रॉक की बादशाहत खत्म करके बेस्ट कॉमेडी शो का खिताब अपने नाम कर लिया. 19 नॉमिनेशन हासिल करने वाली ग्ली को केवल दो पुरस्कार.

https://p.dw.com/p/OzGX
तस्वीर: AP

करीब पांच दशक पुरानी विज्ञापन एजेंसी की कहानी मैड मेन ने लगातार तीसरी बार एम्मी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरियल के खिताब पर कब्जा किया है. उधर तीन अमेरिकी परिवारों के हर सदस्य का मज़ाक बनाते-बनाते मॉ़डर्न फैमिली अब बेस्ट कॉमेडी शो बन गई है. अपने आप में खोई रहने वाली एक महिला की इस स्थिति से निकलने की दास्तान टेलीविजन फिल्म टेम्पल ग्रैन्डिन ने भी कमाल दिखाया और तीन पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिए. फिल्म की अभिनेत्री क्लेयर डेन्स ने बेस्ट एक्ट्रेस, जूलिया ऑरमॉन्ड ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और डेविड स्ट्रेथेयर्न ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए हासिल किया.

USA Film Emmy Awards 2010 Mad Men
मैड मेन बेस्ट ड्रामा सीरियलतस्वीर: AP

रविवार शाम लॉस एंजिल्स के नोकिया थियेटर में शो की रौनक बढ़ाने कई हॉलीवुड सितारे भी पहुंचे. हिट शो द सोपरानोस में काम कर चुकी एडी फाल्को को एक्टिंग का सर्वोच्च पुरस्कार मिला. फाल्को ने नर्स जैकी में नशीली दवाओं की शिकार एक अस्पताल कर्मचारी की भूमिका निभाई है. पुरस्कार लेने के बाद एडी ने कहा, "एम्मी अवॉर्ड्स के इतिहास में सबसे बुरी बात ये हुई है कि मुझे अवॉर्ड दिया गया." ताली बजाते दर्शकों से फाल्को ने ये भी कहा कि वो मजाक नहीं कर रहीं.

USA Film Emmy Awards 2010 Mad Men
मैड मेन के कलाकारतस्वीर: AP

सबसे ज्यादा निराश किया कॉमेडी शो ग्ली ने जिसे अवॉर्ड के लिए 19 नॉमिनेशन मिले. ग्ली को केवल दो पुरस्कार मिले. शो के निर्देशक रेयान मर्फी बेस्ट डायरेक्टर बने जबकि चीयरलीडिंग कोच की भूमिका निभा रहीं जेनी लिंच को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग की मिनीसीरीज की दूसरे विश्वयुद्ध पर बनी द पैसिफइक को आउटस्टैंडिंग मिनीसीरीज का अवॉर्ड मिला. इस शो ने एचबीओ टेलीविजन नेटवर्क को समारोह में सबसे खास बना दिया जिसे इस साल 101 नॉमिनेशन मिले. ये सीरीज़ पर्ल हार्बर पर अचानक हुए जापानी हमले के बाद गर्व के साथ अपने देश की हिफाजत में जुटे अमेरिकी सैनिकों के शोषण की कहानी है.

ड्रामा सीरीज द क्लोजर में सख्त महिला पुलिस की भूमिका निभा रही कायरा सेडविक ने इस भूमिका के लिए पहला एम्मी अवॉर्ड जीता. ब्रायन क्रैन्सटन ने लगातार तीसरे साल लीड एक्टर का अवॉर्ड जीता है. ब्रायन क्रैन्सटन ब्रेकिंग बैड में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. कॉमेडी सीरीज़ में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एरिक स्टोनस्ट्रीट को द बिग बैंग थ्योरी के लिए मिला.

हेती के भूकंप पीड़ितों के लिए जनवरी में हुए चैरिटी शो में शामिल होने के लिए जॉर्ज क्लूनी को विशेष एम्मी अवॉर्ड से नवाजा गया. क्लूनी ने होप फॉर हेती नाम के स्पेशल शो की मेजबानी के साथ ही कैटरीना तूफान के पीड़ितों के लिए पैसा इकट्ठा किया और लोगों को दारफूर के बारे में जागरूक किया. पुरस्कार लेने मंच पर पहुंचे क्लूनी ने यहां भी लोगों को पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों और सूडान के लोगों के बारे में सोचने की अपील की.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार