1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैड्रिड की जीत के बाद क्या

२५ मई २०१४

चैंपियंस लीग के फाइनल में रियाल मैड्रिड ने अपने ही शहर की दूसरी टीम अटलेटिको मैड्रिड को हरा दिया, ये दूसरी बार हुआ है कि किसी देश के दो फुटबॉल क्लब फाइनल में खेल रहे हों, यहां तो क्लब का शहर भी एक ही था.

https://p.dw.com/p/1C6gm
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अब इंतजार है कि स्पेन की राष्ट्रीय टीम कौन सी होगी जो ब्राजील में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में जलवा दिखाएगी. स्पेन के मैनेजर विन्सेंट डेल बास्क ने रविवार को कहा कि इसका जवाब वो 31 मई को देंगे. बोलीविया के साथ दोस्ताना मैच के लिए तो उन्होंने 19 खिलाड़ियों के नाम जाहिर कर दिए लेकिन 23 खिलाड़ियों वाली फाइनल टीम की घोषणा वो बाद में करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो वर्ल्ड कप में अच्छी स्थिति में खेल सकेंगे. उम्मीद है कि दो जून से, वो सभी खिलाड़ी, जो वर्ल्ड कप में जाएंगे, ट्रेनिंग के लिए आ सकेंगे."

चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में रियाल ने अटलैटिको को 4-1 से हराया, लेकिन अतिरिक्त समय में.

इस मैच में डिएगो कोस्टा मांसपेशियों में चोट के कारण नौ मिनट बाद ही बाहर हो गए. एक हफ्ते पहले ही वो सर्बिया में एक विशेष ट्रीटमेंट के लिए गए थे लेकिन फिर भी उन्हें चैंपियंस लीग की टीम में रखा गया. डेल बास्क ने कहा, "किसी के नाम को खारिज नहीं किया गया है, सिवा चोटिल मिडफील्डर थियागो अल्कानतारा के."

स्पेन को वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में चिली, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. विश्व चैंपियन स्पेन का पहला मैच 13 जून को नीदरलैंड्स के साथ है.

एएम/एजेए (एएफपी)