1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैड्रिड ओपन में नहीं खेलेंगे जोकोविच

५ मई २०१४

कलाई की चोट के कारण विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मैड्रिड ओपन में भाग नहीं लेंगे. पिछले महीने वह मोंटे कार्लो मास्टर्स ओपन के दौरान भी परेशान रहे थे.

https://p.dw.com/p/1Btv8
तस्वीर: Reuters

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच एक बार फिर अपनी कलाई के दर्द से परेशान हैं. विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जोकोविच का कहना है कि उनका दर्द फिर बढ़ गया है.

कलाई में दोबारा उठे दर्द के कारण जोकोविच ने मैड्रिड मास्टर्स ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. मैड्रिड में इसी हफ्ते से यह टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने वाला है. जोकोविच दाहिनी कलाई की चोट के कारण पिछले महीने हुए मोंटे कार्लो मास्टर्स में भी परेशान रहे और सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से हार गए थे.

सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा है कि वह अगले यानि 11 मई से रोम में होने वाले टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

विश्व के नंबर दो खिलाडी ने एटीपी की वेबसाइट पर कहा, "मुझे मैड्रिड टूर्नामेंट से हटने और स्पेन के प्रशंसकों के लिए अफसोस है. मैंने मैड्रिड में खेलने के लिए फिट होने की पूरी कोशिश की लेकिन मेरी दायीं कलाई में अब भी परेशानी है."

जोकोविच का कहना है कि उन्हें इस चोट से उबरने में थोड़ा समय लगेगा और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह रोम मास्टर्स तक ठीक हो जाएंगे.

एए/एएम (एपी, वार्ता)