1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैककिनली बना डेनाली

१ सितम्बर २०१५

उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा पहाड़ माउंट मैककिनली है. अब इसका नाम बदल कर डेनाली कर दिया गया है. स्थानीय लोग इसे इसी नाम से पुकारते हैं. दुनिया में कई जगहें हैं जिनका नाम विभिन्न दौर में बदला जाता रहा है.

https://p.dw.com/p/1GPca
Alaska - Mount McKinley
तस्वीर: Getty Images/AP Photo/B. Bohrer

अमेरिका का सबसे ऊंचा पहाड़ फिर से अपने पारंपरिक नाम डेनाली से पुकारा जाएगा. अलास्का के लोग काफी समय से नाम बदलने के लिए संघर्ष कर रहे थे. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी अलास्का यात्रा से ठीक पहले इसे पुराना नाम दे दिया है. अलास्का में लोग इस पहाड़ को डेनाली नाम से ही पुकारते हैं लेकिन बाकी अमेरिका में करीब सौ साल से इसे 1901 में मार डाले गए पूर्व राष्ट्रपति मैककिनली के नाम पर माउंट मैककिनली कहा जाता है.

पहाड़ का नाम बदलने की घोषणा करते हुए अमेरिकी गृहमंत्री सैली जेवेल ने कहा, "नाम में परिवर्तन अलास्का के बहुत से आदिवासियों में डेनाली के पवित्र दर्जे को ध्यान में रखते हुए किया गया है. डेनाली नाम का इस्तेमाल पीढ़ियों से हो रहा है." डेनाली का मतलब बड़ा है. इस पहाड़ का महत्वपूर्ण स्थान है. 6168 मीटर ऊंचा पहाड़ हिमालय के सबसे ऊंचे पहाड़ से करीब ढाई किलोमीटर छोटा है लेकिन वह ऊंची जगह पर शुरू होता है. तलचटी से चोटी तक डेनाली को दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ माना जाता है.

एमजे/आईबी