1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेसुत ओएजिल ब्रेमन छोड़, रियाल मैड्रिड में

१७ अगस्त २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग शुरू होने से ठीक पहले जर्मन क्लब वर्डेर ब्रेमन ने पुष्टि कर दी है कि उनके मिडफील्डर मेसुत ओएजिल रियाल मैड्रिड में शामिल हो रहे हैं.ब्रेमन ने कई बार ठुकराई मैड्रिड की अपील.

https://p.dw.com/p/OpZ7
तस्वीर: AP

ब्रेमन ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ओएजिल को रियाल में जाने की अनुमित देने के लिए उसे कितनी ट्रांसफर फीस मिली, लेकिन माना जा रहा है कि यह राशि एक करोड़ 50 लाख यूरो यानी करीब 89 करोड़ रूपये के आसपास है.

बुधवार को चैंपियंस लीग में बने रहने के लिए ब्रेमन और इटली की टीम सांपदोरिया के बीच मैच होना है. रियाल चाहता है कि इस मैच से पहले ही ओएजिल रियाल में आने की डील साइन कर दें. अगर वे बुधवार का मैच खेल लेते हैं तो रियाल में जाने के बाद ग्रुप फेज में वह नहीं खेल पाएंगे.

वहीं ब्रेमन के कोच का कहना है कि अगर मामला साफ नहीं है तो ओएजिल बुधवार का मैच खेलेंगे. लेकिन मैच के पहले के अंतिम अभ्यास सत्र में मेसुत ओएजिल उपस्थित नहीं थे. ब्रेमन टीम के मैनेजर क्लाउस अलॉफ्स का कहना है कि अपने करियर में अगला कदम उठाने के मेसुत के फैसले का वह आदर करते हैं.

वर्ल्ड कप में जर्मनी के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए कई दरवाज़े खुल गए हैं. रियाल मैड्रिड सिर्फ मेसुत को ही नहीं, जर्मनी के और भी कई खिलाड़ियों को चाहता था. रियाल मैड्रिड के कोच खोसे मारिन्यो इससे पहले सामी खेदिरा, थोमास म्यूलर और मारियो गोमेज को टीम में लेना चाहते थे.

जर्मन फुटबॉल लीग की टीम वेर्डर ब्रेमन की ओर से खेलने वाले ओएजिल अगर मैड्रिड की टीम में शामिल हो जाते हैं तो स्ट्राइकर के तौर पर टीम को फायदा पहुंच सकते है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार