1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेसी ही सबसे बेहतरः पुयोल

९ जुलाई २०१०

जिस स्पेनी खिलाड़ी के एक गोल ने जर्मनी को रुला दिया, वह खुद अर्जेंटीना के लायोनल मेसी को ही मौजूदा दौर का सबसे बड़ा फुटबॉलर मानता है. स्पेन के कार्लोस पुयोल और मेसी एक ही क्लब टीम बार्सिलोना के लिए खेलते हैं.

https://p.dw.com/p/OEZR
तस्वीर: AP

पुयोल का कहना है कि खावी और वेस्ले श्नाइडर ने भले ही बेहतरीन खेल दिखाया हो, लेकिन दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर तो मेसी ही होंगे. मेसी की टीम क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हार कर बाहर हो गई थी. उस मैच में अर्जेंटीना पर चार गोल दागे गए और मेसी सहित कोई भी अर्जेंटाइन खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया.

दूसरी तरफ स्पेन के खावी और नीदरलैंड्स के श्नाइडर ने अपनी अपनी टीमों के लिए अहम रोल अदा किया और उनकी टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई हैं. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकबला रविवार को खेला जाएगा.

Lionel Messi Argentinien WM Weltmeisterschaft Fußball NO-FLASH
मेसीतस्वीर: AP

पुयोल खुद रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, "श्नाइडर बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और फैसला कर पाना मुश्किल है. वह अच्छे खिलाड़ी हैं. मूव बनाते हैं और गोल करते हैं. वह बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं."

लेकिन पुयोल कहते हैं कि साल के सबसे अच्छे खिलाड़ी की बात होती है, तो श्नाइडर और खावी भले ही अच्छा खेल दिखाते हों लेकिन उनके फेवरिट को अर्जेंटीना के लियो मेसी ही हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन