1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरा कोई गॉडफादर नहीं:कंगना

१९ अक्टूबर २०१३

कंगना राणावत कहती हैं कि हिंदी फिल्मों में अपनी जगह उन्होंने खुद बनाई है और उनका कोई गॉडफादर नहीं है. हालांकि यह मानने से भी उन्हें परहेज नहीं कि अगर सही सलाह मिली होती तो उनका करियर आज और बेहतर होता.

https://p.dw.com/p/1A2Vk
तस्वीर: AP

जल्दी ही उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कंगना को उम्मीद है कि यह फिल्में उनके करियर को नई ऊंचाई पर ले जाएंगी. दुर्गापूजा के दौरान एक कार्यक्रम के सिलसिले में कोलकाता पहुंची कंगना ने अपने अब तक के सफर, अनुभवों और भावी योजनाओं के बारे में डीडब्ल्यू के कुछ सवालों के जवाब दिए. पेश हैं उसके मुख्य अंश

आपको करियर की शुरूआत में ही नेशनल अवार्ड मिल गया, लेकिन उसके बाद करियर पटरी से उतर सा गया?

मुझे लगता है कि शुरूआत में मुझे सही सलाह मिली होती तो मैं आज कहीं और होती. अगर मुझे पता चल गया होता कि दर्शक अभिनेत्री के तौर पर मुझे स्वीकार करने लगे हैं तो शायद मैं कुछ फिल्में साइन नहीं करतीं, लेकिन आपको हमेशा अपनी पसंदीदा चीज नहीं मिलती. आगे बढ़ते रहने के लिए काम करना होता है. मैंने कई खराब फिल्में की हैं, लेकिन मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है. मेरा सोचने का तरीका कुछ अलग है. अगर मैंने वह फिल्में नहीं की होतीं तो आज शायद किसी क्षेत्रीय फिल्म में आइटम नंबर कर रही होती.

क्या अब तक के सफर में किसी ने आपको आगे बढ़ने में सहायता दी है?

मैंने इस उद्योग मे अपनी जगह खुद बनाई है. मेरा कोई गॉडफादर नहीं रहा है. मेरी कुछ फिल्में फ्लॉप जरूर रहीं है, लेकिन उनका मेरे करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है.

क्या करियर में कभी हताशा का भी सामना करना पड़ा है?

हां, कई बार. मैं तो कई बार पूरी तरह निराश होकर अभिनय छोड़ने की बात सोचने लगी थी. इस उद्योग की सबसे बड़ी खूबी या खामी यह है कि अगर आपका थोड़ा-बहुत भी नाम है तो आप इसे नहीं छोड़ सकते. आपको यहां टिके रह कर कोशिश जारी रखनी होगी.

अब तक का सफर कैसा रहा है?

कुल मिला कर ठीक रहा है. इस दौरान कई खट्टे-मीठे अनुभव हुए हैं. कई खराब फिल्में की हैं तो कुछ अच्छी भी की हैं. आगे मेरी कई फिल्में आने वाली हैं. उन सबमें मेरा किरदार अलग-अलग है. मुझे लगता है कि यह मेरे करियर का सबसे बेहतर दौर है.

आगे किन फिल्मों में काम कर रही हैं?

फिलहाल तो क्वीन, रज्जो, कृष 3 और रिवॉल्वर रानी आने वाली है. इनमें से सभी फिल्में खास हैं. रज्जो में मैंने एक नाचने वाली की भूमिका निभाई है. इसके लिए मैंने प्यासा में वहीदा रहमान के अभिनय से प्रेरणा ली है. इसके अलावा कृष 3 अगले महीने रिलीज हो रही है. मैं इसमें सुपरवुमैन के किरदार में हूं. शायद देश में ऐसा किरदार निभाने वाली मैं पहली अभिनेत्री हूं. इसे अलावा भी कुछ फिल्में हाथ में हैं. सभी फिल्मों में मेरा किरदार अलग-अलग है. अब दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

शादी की कोई योजना?

फिलहाल निकट भविष्य में इसकी कोई योजना नहीं है. अभी मेरा पूरा ध्यान अपने करियर पर है.

किसी निर्देशक के साथ काम करने की दिली इच्छा?

हां, मैं अनुराग बसु के साथ काम करना चाहती हूं. कहानी में विद्या बालन की भूमिका मुझे बेहद पसंद आई थी. दुर्गापूजा पर आधारित किसी फिल्म में उनके साथ काम करने का इंतजार रहेगा. वह एक बेहतरीन निर्देशक हैं.

इंटरव्यूः प्रभाकर, कोलकाता

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी