1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुहम्मद ब्रिटेन में लड़कों का सबसे लोकप्रिय नाम

१ दिसम्बर २०१४

गर्भावस्था और नवजात की परवरिश से संबंधित एक ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक "मुहम्मद" ब्रिटेन में इस साल नवजात बच्चों का मशहूर नाम बन गया है.

https://p.dw.com/p/1Dxkj
तस्वीर: Maksim Bukovski - Fotolia.com

जैक और ओलिवर जैसे नामों को पछाड़ते हुए "मुहम्मद" ब्रिटेन में लड़कों का सबसे लोकप्रिय नाम बन गया है. नए माता पिता को गर्भावस्था और नवजात की देखभाल में मदद देने वाली और उनके नाम सुझाने वाली वेबसाइट बेबीसेंटर के मुताबिक 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर नवजात बच्चों का मशहूर नाम "मुहम्मद" है. ब्रिटेन में लड़कों के लिए "मुहम्मद" नाम की लोकप्रियता पिछले एक साल के दौरान इस कदर बढ़ी है कि वह पिछले साल की तुलना में 27वें स्थान से सीधे पहले पायदान पर पहुंच गया है.

यह सर्वे परवरिश से जुड़ी वेबसाइट ने कराया है न कि यह आधिकारिक सर्वे है. अरबी नाम जैसे उमर, अली और इब्राहिम ने भी पहली बार सर्वे में जगह बनाई है. बेबीसेंटर की प्रबंध निदेशक सारा रेडशॉ के मुताबिक, "देश के एक सौ लोकप्रिय नामों में अरबी नामों का वृद्धि होना और साथ ही भारतीय नाम आरव का शामिल होना यह बताता है कि आज के ब्रिटिश समाज में कितनी विविधता है."मुहम्मद इस्लाम में पैगंबर का नाम है. अरबी भाषा के इस नाम का शाब्दिक अर्थ "खुदा की प्रशंसा करने वाला है." इस नाम को दस अलग अलग तरीकों से पुकारा जाता है.

लड़कियों में सोफिया सबसे लोकप्रिय

पहली बार यह नाम 1950 में लड़कों के टॉप 100 नामों में शामिल हुआ था. लड़कियों में सबसे लोकप्रिय नाम सोफिया है. साथ ही लड़कियों के नामों में एक नया नाम नूर 29वें स्थान पर आया है. एक और धार्मिक नाम मरियम भी अपनी स्थिति को सुधारते हुए 59वें स्थान से उछल कर 35वें स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी ओर इस साल ब्रिटिश शाही परिवार के नामों की लोकप्रियता में मामूली कमी दर्ज की गई है. चार्ली और हैरी दोनों तीन पायदान गिरकर अब छठे और सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि विलियम 12वें स्थान पर है. जॉर्ज भी लोकप्रियता के लिहाज से अब 18वें पायदान पर है.

एए/एमजे(डीपीए)