1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुकेश अंबानी को पछाड़ सकते हैं अनिल अग्रवाल

२२ अगस्त २०१०

भारतीय मूल के अरबपति बिजनसमैन अनिल अग्रवाल केयर्न एनर्जी के भारतीय व्यापार को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और अगर ऐसा हो पाता है तो वह अमीरी के मामले में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ देंगे. मुकेश एक अरसे से सबसे अमीर हैं.

https://p.dw.com/p/OtTs
तस्वीर: AP

केयर्न इंडिया खरीदने और स्टारलाइट एनर्जी ग्रुप का प्रस्तावित आईपीओ आने के बाद अनिल अग्रवाल की कुल संपत्ति एक लाख 67 हजार करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है. मुकेश अंबानी की संपत्ति की कुल कीमत इस वक्त एक लाख 45 हजार 275 करोड़ रुपये है. वैसे मुकेश की कंपनी आरआईएल अनिल अग्रवाल के वेदांता ग्रुप से काफी अमीर है लेकिन दोनों टाटा से पीछे हैं. टाटा की कुल कीमत तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपये है. लेकिन कंपनी के प्रमोटर के रूप में टाटा प्रमुख रतन टाटा की संपत्ति मुकेश या अग्रवाल के आसपास भी नहीं है.

बिजनस के लिहाज से देखा जाए तो अब तक अनिल अग्रवाल और मुकेश अंबानी अलग अलग क्षेत्रों के खिलाड़ी रहे हैं. अग्रवाल धातु और खनन के क्षेत्र में हैं जबकि मुकेश दुनिया का जाने माने पेट्रोकेमिकल कारोबारी हैं. लेकिन अब अग्रवाल भी केयर्न इंडिया की खरीद के साथ तेल व्यापार में आ रहे हैं. इससे खासतौर पर भारत में ऑयल सेक्टर में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी. इसके साथ ही अग्रवाल परिवार की संपत्ति अनिल अंबानी से लगभग दोगुनी हो जाएगी. अनिल की संपत्ति की कीमत 80 हजार करोड़ रुपये से कम है.

कुछ साल पहले जब रीयल एस्टेट की कंपनी डीएलएफ का आईपीओ आने वाला था, तब माना जा रहा था कि डीएलएफ के मालिक केपी सिंह अंबानी बंधुओं को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर भारतीय बन जाएंगे. लेकिन आईपीओ आने में देर हुई और फिर रीयल एस्टेट सेक्टर पर मंदी की मार पड़ी. जिसकी वजह से डीएलएफ की मार्किट वैल्यू मुकेश अंबानी ग्रुप की एक तिहाई ही रह गई. इस वक्त केपी सिंह की कुल संपत्ति 44 हजार 409 करोड़ रुपये की है.

भारत के बिजनस घरानों को देखा जाए तो इस वक्त मुकेश अंबानी अमीरी के मामले में टॉप पर हैं. उनके बाद वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल का नंबर आता है. फिर ब्रिटेन में बसे भारतीय व्यापारी लक्ष्मी मित्तल (88,670 करोड़), अजीम प्रेमजी (80,109 करोड़), अनिल अंबानी (79,801 करोड़) और सुनील मित्तल (61,245 करोड़) का नंबर है. इन सबके बाद केपी सिंह हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें