1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई इंडियंस ने पीटा डेक्कन चार्जर्स को

४ अप्रैल २०१०

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने डेक्कन चार्जर्स को 63 रनों से हराकर सेमीफाईनल में टीम के लिए जगह बना ली है. हरभजन सिंह, ज़हीर खान, पोलार्ड और मैकलैरन ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया.

https://p.dw.com/p/MmmS
भज्जी ने लिए दो विकटतस्वीर: AP

टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने पांच विकट खोकर 178 रन बनाए. अंबाटी रायुदु ने 29 गेंदों में 55 रन दागे. साथ ही सौरभ तिवारी ने भी बढ़िया प्रदर्शन कर टीम के रनों में बड़ा योगदान दिया.

मेज़बान टीम मुंबई इंडियंस ने फिर ऐडम गिलक्रिस्ट की टीम को 18.2 ओवरों में केवल 115 रन बनाने का मौका दिया. 179 रन का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश में चार्जर्स नाक़ामयाब रहे और लगातार विकेट खोते रहे. टीम के अनुभवी खिलाड़ी गिलक्रिस्ट, हरशेल गिब्स और एंड्रू सिमंड्स का प्रदर्शन फीका रहा और वीवीएस लक्षमण और रोहित शर्मा को भी 4 और पांच रन बनाकर वापस पैविलियन का रुख करना पड़ा.

Indian Premier League Südafrika
गिलक्रिस्ट का प्रदर्शन फीकातस्वीर: AP

मुंबई की टीम प्लान के मुताबिक खेलती रही और फ़ील्डरों ने भी गेंदबाज़ों का पूरा साथ दिया. ज़हीर खान ने गिब्स और गिलक्रिस्ट को आउट किया. लक्षमण रन आउट हो गए और पोलार्ड ने रोहित और मोनीश मिश्रा को बाकी ओवरों में ख़त्म किया. 12 ओवरों के साथ साथ चार्जर्स की आधी टीम वापस पैविलियन वापस लौट चुकी थी. अगर चार्जर्स को इसके बाद जीत की कुछ उम्मीद थी भी तो हरभजन सिंह ने तीन गेंदों में दो विकट लेकर मैच को ख़त्म ही कर दिया.

चार्जर्स के लिए यह लगातार उनकी पांचवी हार है और अब सेमी फ़ाइनल में पहुंचने का भी उनका सपना टूटता हुआ दिख रहा है. उधर मुंबई की टीम पिछले 8 मैचों से 14 अंक हासिल कर चुकी है और सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है.

रिपोर्टः पीटीआई/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा