1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिसीसिपी डेल्टा तक पहुंचा बहता तेल

३० अप्रैल २०१०

मेक्सिको की खाड़ी में तेल का रिसाव का असर अब अमेरिकी तट पर भी देखा जा रहा है. बहता हुआ तेल अब मिसीसिपी के डेल्टा क्षेत्र तक पहुंच चुका है.

https://p.dw.com/p/NBA5
बहते तेल को रोकने की कोशिशतस्वीर: AP

पर्यावरण विज्ञानियों की राय में यह अमेरिका के लिए हाल के समय के सबसे बड़ा पर्यावरण संकट बन सकता है. इस क्षेत्र में वन्यप्राणियों व पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियां हैं. इसके अलावा यहां मछली पकड़ने का उद्योग काफ़ी विकसित है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि काफ़ी समय के लिए इन पर भारी नकारात्मक असर पड़ने वाला है. इस क्षेत्र में इस समय दक्षिण पूर्वी दिशा से हवा चल रही है, जिसकी वजह से हालत और गंभीर हो गई है.

20 अप्रैल को एक विस्फोट के बाद मेक्सिको की खाड़ी के तेल प्लैटफ़ार्म के नीचे समुद्र में तीन तैलकूपों से खनिज तेल का रिसाव शुरू हो गया था. दो दिन पहले यह प्लैटफ़ार्म पानी में डूब गया. तेल का रिसाव अभी तक बंद नहीं किया जा सका है. प्लैटफ़ार्म डूबने के बाद से लगभग आठ लाख लीटर तेल यहां बह निकला है. समुद्रतल से 1500 मीटर की गहराई में रिसाव को बंद करने की कोशिश चल रही है. इस सिलसिले में ब्रिटिश तेल कंपनी बीपी ने रक्षा मंत्रालय से तकनीकी मदद मांगी है.

Öl-Bohrinsel sinkt im Golf von Mexiko
विस्फोट के बाद डूबता हुआ तेल प्लैटफ़ार्मतस्वीर: AP

ह्वाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि जब तक मेक्सिको की खाड़ी में तेल के रिसाव की पूरी जांच नहीं हो जाती है, किसी भी नए समुद्री क्षेत्र मे तेल का खनन नहीं किया जाएगा. ह्वाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार डेविड ऐक्सेलरोड ने टेलिविज़न पर कहा कि जब तक इस दुर्घटना की समूची पृष्ठभूमि की जांच और उसकी रोशनी में नए क्षेत्रों का मूल्यांकन नहीं हो जाता है, नए क्षेत्रों में तेल का खनन नहीं किया जाएगा.

जलवायु परिवर्तन रोकने वाले विधेयक के प्रति रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन प्राप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मार्च में समुद्री क्षेत्र में आंशिक मात्रा में तेल निकालने की एक योजना पेश की थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव