1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादी बंद हुआ हिंसक, आठ मौतें

१३ सितम्बर २०१०

छह राज्यों में माओवादियों की तरफ से बुलाए गए बंद ने खूनी रंग लेना शुरू कर दिया है. सोमवार को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा़ जिले में दो पुलिस वालों और पश्चिमी बंगाल के पांच सीपीएम समर्थकों की हत्या कर दी.

https://p.dw.com/p/PAbk
तस्वीर: AP

माओवादियों ने सोमवार को सवेरे सवेरे झारखंड के गिरीडीह जिले में कर्मावाद स्टेशन के नजदीक रेल की पटरी को भी उड़ा दिया. धनबाद रेलवे डिविजन के मैनेजर ए उपाध्याय ने बताया कि चरमपंथियों ने रात में दो बजे के आसपास धमाका किया जिसके कारण एक मीटर लंबी पटरी और एक मालगाड़ी के पहिए तबाह हो गए.

उधर पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में माओवादियों के एक समूह ने उड़ीसा की सीमा के नजदीक दोमपारा इलाके में हमला किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पांच सीपीएम समर्थकों को उनके घर से घसीटते हुए निकाला और फिर गोली मार दी. इनमें चार लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं.

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर से 500 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने भेजी पुलिस थाने पर हमला किया. एसएसपी दंतेवाड़ा एसआरपी कल्लुरी ने बताया, "जिला पुलिस के दो जवान मारे गए हैं." उन्होंने कहा कि और संभावित हमलों के रोकने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है क्योंकि थाने के पास बेहद सघन जंगल है जिसमें दर्जनों हथियारबंद माओवादी छिपे हो सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें