1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

महिला को लात मारने वाला संदिग्ध गिरफ्तार

१२ दिसम्बर २०१६

बर्लिन के मेट्रो स्टेशन में एक महिला पर पीछे से हमला करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार किया गया. झकझोर देने वाले इस वाकये की जांच पुलिस डेढ़ महीने से कर रही थी.

https://p.dw.com/p/2UA0Z
Deutschland Neujahr Party Brandenburger Tor
तस्वीर: Getty Images/A. Berry

27 अक्टूबर की रात हुई इस वारदात में जब पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा तो उससे सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक कर दिया. लोगों से अपील की गई कि वे संदिग्धों को पहचानने में पुलिस की मदद करें. पिछले हफ्ते यह वीडियो जारी होने के बाद आम लोगों में खासी नाराजगी देखी गई. घटना आम जर्मन समाज की सोच से परे थी. वीडियो को हजारों बार फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया गया.

12 दिसंबर को पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार करने का दावा किया. पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश है. गिरफ्त में आए शख्स से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.

जर्मनी में बीते साल करीब 9 लाख शरणार्थी आए. इनमें से ज्यादातर सीरिया और उत्तरी अफ्रीकी देशों से आए. देश ने शरणार्थियों का स्वागत किया. लेकिन वक्त के साथ साथ शरणार्थियों को लेकर संशय बढ़ता जा रहा है. शरणार्थियों पर और शरणार्थियों के बीच से अपराध की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. शरणार्थी मामले ने जर्मनी में दक्षिणपंथी दलों को मुद्दे दे दिए हैं. बीते साल 31 दिसंबर की रात कोलोन में महिलाओं से बदसलूकी के अलावा कुछ दूसरे शहरों में बलात्कार के मामले भी सामने आए हैं.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)