1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महंगी पड़ी ट्रंप को महिलाओं पर कही गई बातें

१२ अक्टूबर २०१६

अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की महिलाओं के बारे में कही गई बातों का पता चलने के बाद लोकप्रियता गिरी है. रॉयटर्स के सर्वे के अनुसार उन्हें सिर्फ 37 फीसदी वोटरों का समर्थन है.

https://p.dw.com/p/2R9bh
US TV Debatte Trump vs Clinton
तस्वीर: Reuters/R. Wilking

मंगलवार की रात को समाचार एजेंसी रॉयटर्स और जनमत सर्वेक्षण संस्था इप्सॉस द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार डेमोक्रैटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के 45 फीसदी के मुकाबले ट्रंप को सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया. 18 प्रतिशत का कहना है कि वे दोनों में से किसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करते. चुनाव से चार हफ्ते पहले क्लिंटन को ट्रंप के ऊपर 8 प्रतिशत की बढ़त है. ताजा सर्वे रविवार को क्लिंटन और ट्रंप की टीवी बहस के बाद कराया गया है.

राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवारों की टेलिविजन बहस ट्रंप की टिप्पणियों के खुलासे के बाद हुई थी. महिलाओं के बारे में ट्रंप ने 2005 के एक वीडियो में अभद्र टिप्पणियां की थीं. बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी लेकिन साथ ही टिप्पणियों को बाथरूम में की गई गपबाजी करार दिया. सर्वे में भाग लेने वाले बहुमत लोगों ने कहा कि वे ट्रंप को सेक्सिस्ट मानते हैं.

इस सवाल के जवाब में कि क्या वे ट्रंप को पद के अयोग्य मानते हैं, 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अपने बयानों के कारण वे राष्ट्रपति बनने योग्य नहीं हैं, लेकिन 43 प्रतिशत का मानना था कि ऐसा नहीं है. 61 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बहुत से पुरुष वीडियो में हुई बाचतीत जैसी बातचीत में शामिल होंगे. इस सर्वे के मुताबिक 53 प्रतिशत लोगों ने बहस में क्लिंटन को जीता बताया जबकि 32 प्रतिशत ने ट्रंप को विजेता माना. कुल मिलाकर 2386 मतदाताओं ने इस सर्वे में हिस्सा लिया.

इस बीच ट्रंप की उक्तियों पर चल रही बहस के बीच रिपब्लिकन पार्टी के बहुत से नेताओं ने उनका साथ छोड़ने का फैसला किया है और ट्रंप खुद पार्टी के समर्थन के अभाव में उसी तरह के आक्रामक चुनाव प्रचार की ओर लौट रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी मिली थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे रिपब्लिकन नेताओं के "गैर समर्थन से उकता गए हैं" और "उनमें से बहुत से लोगों के साथ वे नहीं होना चाहेंगे."

एमजे/वीके (रॉयटर्स)