1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मल्टीटास्किंग में मर्दों से बेहतर नहीं औरतें!

१५ अगस्त २०१९

लंबे समय से माना जाता रहा है कि मल्टीटास्किंग में महिलाएं पुरुषों से बेहतर होती हैं लेकिन जर्मन यूनविर्सिटी की ताजा रिसर्च में पता चला है कि ऐसा नहीं है.

https://p.dw.com/p/3NxXp
Young woman multitasking (picture alliance / PhotoAlto)
तस्वीर: picture-alliance/PhotoAlto

जर्मनी की आखन यूनिवर्सिटी 48 पुरुष और 48 महिलाओं को पर अपने रिसर्च के बाद इस नतीजे पर पहुंची है. यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पाट्रिशिया हिर्ष के नेतृत्व में यह रिसर्च हुई. उनके मुताबिक मर्द और औरत दोनों जब एक ही समय में दो काम करते हैं तो उनकी गति धीमी होती है. रिसर्च में संख्या और अक्षरों का इस्तेमाल किया गया. 

जर्नल प्लोस वन में अपनी खोज के बारे में जारी रिपोर्ट में रिसर्चरों ने कहा है कि उन्होंने दोनों लिंगों के बीच इस मामले में कोई फर्क नहीं दिखा. हालांकि उन्होंने ध्यान दिलाया कि इससे पहले हुई रिसर्च में नतीजे बिल्कुल अलग आए थे. कुछ रिसर्चों में महिलाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ में पुरुषों ने. पुरानी रिसर्चों में भी कुछ के नतीजे बराबरी वाले आए हैं.

Arbeit im Buero - Multitasking
तस्वीर: picture alliancedpa Themendienst

आखन यूनिवर्सिटी की टीम का कहना है कि इस तरह का काम तैयार किया गया था जो अलग अलग लिंगों का फर्क दिखा सकता था. रिसर्चरों का यह भी मानना है कि ऐसा कोई अकेला प्रयोग नहीं हो सकता है जो हर तरह की मल्टीटास्किंग और उसके लिए जरूरी दक्षता को परख सके. रिसर्च में शामिल लोगों से स्क्रीन पर नजर आ रहे वर्णों में से स्वर और व्यजन वर्ण याद रखने को कहा गया. इसी तरह संख्याओं के मामले में सम और विषम संख्या याद करने को कहा गया.

Symbolbild - Überarbeitung
तस्वीर: Fotolia/ Franck Boston

कुछ परीक्षणों में मर्द और औरत दोनों ने एक ही वक्त में काम पूरा करने को कहा गया, जबकि दूसरे परीक्षणों में उन्हें तेजी से एक काम खत्म कर दूसरा शुरू करने को कहा गया. रिसर्च टीम का कहना है, "हमारे नतीजे इस पूर्वाग्रह की पुष्टि नहीं कहते कि महिलाएं मल्टीटास्किंग में पुरुषों से बेहतर होती हैं," कम से कम उन परीक्षणों में तो ऐसा नहीं दिखा जो उन्होंने कुछ चुनौतियों के लिहाज से आदर्श थे.

हिर्ष ने हर दिन के लिहाज से तीन श्रेणियां तैयार की थीं पहला कामजाजी याददाश्त को अपडेट करना, दूसरा एक काम से दूसरे काम में जाना और तीसरा बेकार की जानकारी को छांट कर बाहर निकालना.

एनआर/ओएसजे(डीपीए)

 _______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore