1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलेशियाई रैप गायक यूट्यूब वीडियो लेकर फंसे

३० अगस्त २०१०

मलयेशिया के एक रैप सॉन्ग गायक के खिलाफ पुलिस दंगा भड़काने के आरोपों की जांच कर रही है. वी मेंग ची नाम के इस गायक ने यू ट्यूब पर एक वीडियो डाला. आरोप हैं कि इसके जरिए उन्होंने देश में नस्ली तनाव पैदा करने की कोशिश की है.

https://p.dw.com/p/OzSV
तस्वीर: AP

27 साल के वी को उनके फैन नामेवी कहते हैं. वी पर तीन साल पहले भी इस तरह के आरोप लगे जब उन्होंने यू ट्यूब पर एक वीडियो में राष्ट्रगीत का मजाक उडा़या. बाद में उस घटना के लिए वी ने माफी मांगी थी. तीन मिनट के नए वीडियो में वी ने नाह नाम का एक रैप डाला है. इसमें उन्होंने नस्ली भेदभाव के आरोप झेल रही एक स्कूल की मुस्लिम हेडमिस्ट्रेस के बारे में बात की है. इस प्रिंसिपल पर चीनी और भारतीय मूल के अपने स्टूडेंट्स के खिलाफ नस्ली टिप्पणियां करने के आरोप लगे हैं. इन आरोपों की जांच की जा रही है.

देश की संघीय आपराधिक जांच एजेंसी के प्रमुख बाकरी जिनिन ने कहा, "हम दंगा भड़काने के आरोपों के तहत उसकी जांच कर रहे हैं और इस पर जल्दी ही बयान जारी करेंगे." अगर वी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें तीन साल तक की जेल भुगतनी पड़ सकती है. हालांकि आलोचना होने के बाद वी ने वीडियो को हटा लिया. लेकिन बाकरी ने कहा, "हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उसने वीडियो हटा लिया या नहीं. जो नुकसान होना था, वह हो चुका है. हम जांच करेंगे."

देश के प्रधानमंत्री नाजिब रजाक ने भी इस वीडियो की आलोचना की है. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही, जो नस्ली तनाव फैलाने की कोशिश करते हैं.

यह वीडियो अब भी कई वेबसाइटों पर उपलब्ध है. इसमें वी ने हेडमिस्ट्रेस के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है. इस पूरे मामले पर वी ने अपने ब्लॉग में भी लिखा है. रविवार को उन्होंने लिखा, "मैं एक मलयेशियाई हूं और अलग अलग नस्लों के अपने दोस्तों के साथ एक सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़ा हुआ हूं. वीडियो अपलोड करने के पीछे मेरा मुख्य मकसद इस तरह के कामों की निंदा करना और नस्लवाद के खिलाफ खड़ा होना था. अब जबकि मैंने अपनी बात कह दी है तो मैंने वीडियो को हटा लिया है."

2007 में वी ने राष्ट्रगीत का मजाक उड़ाने वाले अपने गीत के जरिए नौजवानों के बीच एक तबके को अपना फैन बना लिया है. ऐसी खबरें हैं कि वह जल्दी ही अपना नया एलबम लॉन्च करने वाले हैं.

रिपोर्टः एएफपी/वी कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन