1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलिक ने रिसेप्शन कवरेज के साढ़े तीन करोड़ मांगे!

२५ अप्रैल २०१०

रिपोर्टें हैं कि शोएब मलिक ने रिसेप्शन और वालिमा समारोह को कवर करने के अधिकार देने के लिए मीडिया से साढ़े तीन करोड़ रुपए मांगे. पिछले सप्ताह सानिया और शोएब मलिक रिसेप्शन के लिए पाकिस्तान के सियालकोट पहुंचे थे.

https://p.dw.com/p/N5wu
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के दुनिया समाचार चैनल ने कहा कि शोएब ने उनके निजी सुरक्षा गार्ड्स को आदेश दिए थे कि वे रिसेप्शन और वालिमा दोनों समारोहों से मीडिया को दूर रखें क्योंकि किसी भी न्यूज़ चैनल ने शोएब के साढ़े तीन करोड़ की मांग को नहीं माना था.

इस चैनल का दावा है कि उसे वालिमा का निमंत्रण मिला जब उन्होंने इसके लिए क्रिकेटर के रिश्तेदार को दस हज़ार रुपए दिए. लाहौर के पर्ल कॉन्टिनेन्टल होटल में 27 अप्रैल को ये समारोह होना है.

दूसरी तरफ पर्ल कॉन्टिनेन्टल होटल ने पत्रकारों को होटल से बाहर रहने को कहा है. दर्जनों रिपोर्टर्स, ख़ासकर टीवी चैनलों के, होटल के बाहर जमा हैं. शोएब ने पहले से ही पंजाब सरकार से अपनी और भारत से आए अतिथियों की फूल प्रूफ सुरक्षा की मांग की है.

पर्ल कॉन्टिनेन्टल में आने के बाद सानिया और उनकी मां के साथ हुई धक्का मुक्की के लिए शोएब और उनके बहनोई इमरान ज़फर ने मीडिया की आलोचना की है. इस कारण सानिया की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने कहा, "कृपया हमें छोड़ दीजिए." ज़फर ने मीडिया से गुस्से में कहा कि "हमें अकेला छोड़ दें. आप हमारे कमरों में कैमेरे लगाने की कोशिश कर रहे हैं."

उधर सियालकोट के ज़िला पुलिस प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा है कि शादी में एक ही डिश सर्व करने का कानून शोएब पर भी उतनी ही कड़ाई से लागू होगा."हम शोएब को भी इस प्रतिबंध को तोड़ने नहीं देंगे."

पंजाब सरकार ने पिछले साल से मितव्ययिता के लिए अन्य कई नियमों के साथ शादियों में एक डिश सर्व करने का नियम लागू किया है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एम गोपालकृष्णन