1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मर्दों को सचमुच पसंद है एक्शन फिल्में

१३ सितम्बर २०१०

कुछ बातें तय सी होती है. मसलन पुरुषों को सिनेमा के पर्दे पर एक्शन फिल्में पसंद हैं. मेंस हेल्थ पत्रिका के सर्वे में भी इस बात पर मुहर लगी है. साथ ही सिनेमाई पसंद और नापसंद के बारे में और भी कई दिलचस्प बातें पता चली हैं.

https://p.dw.com/p/PB4j
मर्दों की पसंद हैं एक्शन फिल्मेंतस्वीर: AP

मेंस हेल्थ पत्रिका के अक्टूबर अंक के लिए किए गए सर्वे में जर्मनी के तीन चौथाई मर्दों ने एक्शन फिल्मों को अपना सबसे मजेदार सिनेमा अनुभव बताया है. इस सवाल के लिए एक से अधिक जवाब संभव थे. कॉमेडी फिल्मों को 73 फीसदी का समर्थन मिला है जबकि थ्रिलर 48 फीसदी की पसंद हैं.

मर्द सिने प्रेमियों की सिनेमा हिटलिस्ट में सबसे नीचे हैं 7 फीसदी के साथ वेस्टर्न, 5 फीसदी के साथ मेलोड्रामा और 2 फीसदी के साथ आंचलिक फिल्में. इस सर्वे में पोर्नोग्राफिक और इरोटिक फिल्मों को सिर्फ 10 फीसदी मर्दों ने ही अपनी पसंद बताया. यानी ऐसी फिल्में सिने प्रेमियों की दिलचस्पी की सूची में बहुत नीचे हैं.

सिनेमा में फिल्मों का आनंद लेना हो तो उसके साथ खाना पीना भी जरूरी है, खासकर आज के जमाने के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में. सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वाले मर्दों में 45 फीसदी सिनेमा का आनंद पॉपकॉर्न के साथ लेते हैं तो 22 फीसदी नाचोज पसंद करते हैं.

Schauspieler Robert Pattinson als Wachsfigur im Madame Tussaud's Kabinett
मर्दों को नहीं पसंद हैं रोबर्ट पैटिनसनतस्वीर: picture-alliance/dpa

नाचोज मेक्सकिन डिश है जो मक्के की विशेष रूप से बनाई गई रोटी के टुकड़ों को तेल में छान कर बनाया जाता है और गर्म चीज तथा स्थानीय मिर्च खालापेन्योस के साथ सर्व किया जाता है. सबसे मजेदार बात यह है कि खाने के पैकेट से होने वाला शोर सिर्फ 10 फीसदी लोगों को परेशान करता है. इसके विपरीत 39 फीसदी मर्द फिल्म के दौरान बतियाते पड़ोसियों को पसंद नहीं करते.

मर्दों के पसंदीदा फिल्म कलाकार हैं तो उनको पसंद नहीं आनेवाले सितारों की भी लंबी सूची है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोबर्ट पैटिनसन हैं. 15 फीसदी लोगों का कहना है कि ट्विलाइट स्टार को फिर किसी फिल्म में नहीं देखना चाहते. इस सूची में दूसरे नंबर पर 13 प्रतिशत के साथ जॉन ट्रावोल्टा और टॉम क्रूस हैं. उसके बाद 12 प्रतिशत के साथ लियोनार्दो दि काप्रियो हैं और 11 फीसदी के साथ ह्यू ग्रांट.

इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में 1,078 लोगों ने भाग लिया. मेंस हेल्थ 44 देशों में 38 संस्करणों में प्रकाशित होती है. 45 लाख प्रतियों की बिक्री के साथ विश्व की सबसे बड़ी पुरुष लाइफ स्टाइल मैगजीन है. हर महीने उसे करीब 2 करोड़ पाठक पढ़ते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी