1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनमोहन-गिलानी की मुलाकात 'सकारात्मक'

२९ अप्रैल २०१०

भूटान की राजधानी थिंपू में सार्क शिखर सम्मेलन के दायरे में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और युसूफ़ रज़ा गिलानी के बीच बातचीत हुई. दोनों पक्षों ने बातचीत को सफल बताया है. जारी रहेगी सचिव स्तर पर बातचीत.

https://p.dw.com/p/N9dD
तस्वीर: UNI

भूटान की राजधानी थिंपू में सार्क शिखर सम्मेलन के दायरे में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और युसूफ़ रज़ा गिलानी के बीच बातचीत हुई. दोनों पक्षों ने बातचीत को सफल बताया है. जारी रहेगी सचिव स्तर पर बातचीत.

भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव का कहना था कि अतीत नहीं, भविष्य पर बातचीत का फ़ोकस था. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी प्रधान मंत्री गिलानी से कहा कि भारत दोनों पक्षों की चिंता के सभी विषयों पर बातचीत करना चाहता है व संवाद के ज़रिये सभी समस्याओं को सुलझाना चाहता है, लेकिन आतंकवाद का सवाल प्रगति में रुकावट पैदा कर रहा है.

पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर का भी कहना था कि बैठक अत्यंत सकारात्मक थी. दोनों पक्षों ने आगे बढ़ने का फ़ैसला लिया है. वे संवाद में अवरोध से उबरना चाहते हैं, जो भारत के लिए और पाकिस्तान के लिए एक अच्छी ख़बर है.

gespräche Indien Pakistan
दोनों देश के विदेश सचिवतस्वीर: AP

बैठक से पहले दोनों पक्षों की ओर से काफ़ी संयम बरता जा रहा था. न तो राजनयिक स्तर पर खुले वक्तव्य दिए जा रहे थे, और न ही उम्मीदें दिखाई जा रही थीं. पाकिस्तान शांति प्रक्रिया के व्यापक सवालों पर बातचीत आगे बढ़ाना चाहता है, जबकि भारत का मुख्य ज़ोर आतंकवाद से संबंधित सवालों पर है. भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने निर्देश दिया है कि विदेश मंत्रियों और सचिवों के स्तर पर संवाद जारी रखा जाए. अभी तक इस सिलसिले में किसी निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भ

संपादन: ओ सिंह