1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मधुमक्खियों ने पुलिस को बंधक बनाया

१९ अगस्त २०१०

दसियों हज़ारों मधुमक्खियों के एक झुंड ने पुलिस की कार को ढक लिया और उसमें बैठे पुलिसकर्मी को घंटों तक बाहर नहीं निकलने दिया. अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना में ये घटना हुई, जब मधुमक्खियां एक टूटी हुई लॉरी से बाहर निकल गईं.

https://p.dw.com/p/OrKc
तस्वीर: AP

टूटी लॉरी से उड़ती हुई मधुमक्खियों की खबर पाने के बाद पुलिसकर्मी ब्रैंडन जैंकिन्स तुरंत वहां पहुंचे. जो ट्रक पलटा था वह मधुमक्खियों से भरे 60 छत्तों को बगीचों में परागण करवाने के लिए ले जा रहा था.

मधुमक्खियों के छत्तों को आमतौर पर रात में ले जाया जाता है क्योंकि उस समय वे छत्तों के अंदर रहती हैं. लेकिन दुर्घटना के कारण मधुमक्खियां उड़ने लगीं उन्हें बाहर से रोशनी और लाइट की गर्मी महसूस हुई तो वे बाहर आ गईं. वेक काउंटी के प्रवक्ता फिलीस स्टीवन्स ने कहा, "वे अपनी रानी मधुमक्खी के बिना उलझन में पड़ गईं. शायद वे कार पर इसलिए चढ़ गईं क्योंकि वही एक सबसे बड़ी वस्तु उन्हें दिखाई दी."

सफेद पुलिस कार से करीब 50 हज़ार मधुमक्खियां हटाई गईं. पूरी कार ही मधुमक्खियों से ढंकी हुई थी. जेंकिन्स ने बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की. उसने अधिकारियों को फोन किया. उन्हें कार में ही रहने की सलाह दी गई. स्टीवन्स ने कहा हमें बहुत ध्यान से काम करना पड़ा क्योंकि स्कूलों की छुट्टियां हैं और आस पास बहुत बच्चे रहते हैं.

उत्तरी कैरोलीना यूनिवर्सिटी से मधुमक्खियों की विशेषज्ञ जेनिफर केलर को बुलाया गया. "मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था. मधुमक्खियों को शायद जाने की और कोई जगह नहीं मिली इसलिए वे कार पर बैठ गईं." केलर ने मधुमक्खियों पर शक्कर का पानी डाला जिसे चाटने के लिए मधुमक्खियां एक दूसरे के पास आ गईं और फिर उन्हें उनके छत्ते में वापिस पहुंचाया गया.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः महेश झा