1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 107 में खास

७ अक्टूबर २०१४

विज्ञान, तकनीक और लाइफस्टाइल के खास शो मंथन में इस बार बात होगी ऐसी मॉलीक्यूलर कैंची की, जो शरीर के भीतर बीमारियों को काटेगी. साथ ही चलेंगे ब्रह्मांड के रहस्यों के और करीब.

https://p.dw.com/p/1DRPK
तस्वीर: ESO/Y. Beletsky

मंथन 107 में खास

मॉलीक्यूर कैंची

एड्स रिसर्च में बीते दशकों में जबरदस्त सफलता सामने आ रही है. 1980 के दशक में माना जाता था कि जिसे एड्स हुआ, उसकी मौत निश्चित है. लेकिन अब वैज्ञानिक इलाज का ऐसा तरीका विकसित करने के करीब पहुंच गए हैं जिसके जरिए भविष्य में एचआईवी इंफेक्शन को शरीर में ही पूरी तरह खत्म किया जा सकेगा.

अदृश्य ताकतों के राज

हमारे ब्रह्मांड की रचना में चार बलों की मुख्य भूमिका है. ये ताकतें आज भी हमारे चारों तरफ हर चीज में छुपी रहती हैं. वैज्ञानिक इनकी पहचान तो कर चुके हैं लेकिन इन्हें एक साथ कैसे लाया जाए, ये समझ नहीं आ रहा है. सर्न की विशाल प्रयोगशाला में अब वैज्ञानिक एक ऐसा प्रयोग करेंगे, जिससे गुरुत्व, चुंबकीय, नाभिकीय ऊर्जा और कणों की उत्पत्ति के रहस्य खुल सकते हैं.

स्थानीय समस्या, स्थानीय उपचार

दुनिया भर में करीब एक अरब लोग आज भी बिना बिजली के रह रहे हैं. हैम्बर्ग की एप्लायड साइंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता इस अंधेरे को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के तीन देशों में स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खास तरह की योजना चलाई जा रही है. मंथन में इन तीनों देशों में जाकर देखेंगे कि कैसे छोटी छोटी कोशिशें बड़ी सफलता पा रही हैं.

बर्लिन की सैर

जर्मनी की राजधानी बर्लिन दुनिया भर के युवाओं और इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले लोगों का पसंदीदा अड्डा है. शहर इतना बड़ा है कि इसे अच्छे से जानने में बरसों लग जाते हैं. बर्लिन आने वाले कई लोग जब कभी शहर की विशालता में उलझते हैं तो क्रीम कलर की कार मदद करने पहुंच जाती है. चलिए इसी कार में बर्लिन की सैर पर.

आरआर/ओएसजे