1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (18.10 से 24.10.2014)

ऋतिका राय१७ अक्टूबर २०१४

मंथन में इस हफ्ते पूछे गए सवाल का सही जवाब आपको जिता सकता है आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए अपना उत्तर नीचे दिए गए लिंक पर भेजें.

https://p.dw.com/p/1DTBP
तस्वीर: DW

दुनिया भर में करीब एक अरब लोग अभी भी बिना बिजली के रह रहे हैं. हैम्बर्ग की एप्लायड साइंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता इस अंधेरे को दूर करने के लिए एक खास प्रोजेक्ट चला रहे हैं, जिसका मकसद दूर दराज के इलाकों को बिजली से जोड़कर लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है. आपको बताना है इस प्रोजेक्ट का नाम क्या है?

ए. प्रोजेक्ट उजाला

बी. प्रोजेक्ट पावर

सी. प्रोजेक्ट रेगसा

प्रश्नोलॉजी का यह सवाल 18 अक्टूबर के मंथन कार्यक्रम पर आधारित है.

जवाब भेजने के लिए यहां क्लिक करें.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें. देखते रहिए, विज्ञान का खास शो मंथन हर शनिवार सुबह 10:30 बजे डीडी नेशनल पर.