1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भ्रष्टाचार: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने की पहल

९ नवम्बर २०१५

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एन श्रीनिवासन को आईसीसी के चेयरमैन के पद से हटा दिया है. विवादास्पद श्रीनिवासन पर हितों के टकराव का आरोप था. उनके दामाद को आईपीएल में सट्टेबाजी का दोषी पाया गया है.

https://p.dw.com/p/1H26z
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने सोमवार को आम वार्षिक बैठक में श्रीनिवासन को आईसीसी के चेयरमैन के पद से हटाने का फैसला लिया. विश्व क्रिकेट संस्था आईसीसी में उनके शेष कार्यकाल के लिए श्रीनिवासन की जगह बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर को दी गई है. फैसले की घोषणा करते हुए महासचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि मनोहर की अनुपस्थिति में आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार आईसीसी की बैठकों में हिस्सा लेने वाले भारत के दूसरे प्रतिनिधि होंगे.

यह फैसला भारतीय क्रिकेट पर श्रीनिवासन की पकड़ की समाप्ति का संकेत है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष के रूप में श्रीनिवासन का कार्यकाल अगले वर्ष जून में समाप्त होना था. पिछले दिनों उन्हें 2013 के आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग कांड में उनके दामाद गुरुनाथ मैयप्पन को दोषी ठहराए जाने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

मुंबई स्थिति बीसीसीआई के मुख्यालय में 86वीं एजीएम में बोर्ड ने राष्ट्रीय चयन दल में भी दो अहम बदलाव किए हैं. दक्षिण क्षेत्र के सदस्य के तौर पर रोजर बिन्नी की जगह पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमएसके प्रसाद को चुना गया है जबकि मध्य क्षेत्र से राजिन्दर सिंह की जगह गगन खोड़ा को शामिल किया गया है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद को जूनियर चयन टीम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

बीसीसीआई के एजेंडे में सबसे ऊपर हितों के टकराव का मुद्दा था. हितों के टकराव से संबंधित सभी सुझावों को स्वीकार किया गया है और कुछ संदेहों को सुलझाने पर अगले कुछ महीनों में निर्णय लेने का भी फैसला किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा टीम निदेशक रवि शास्त्री को इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद से भी हटा दिया गया है. शास्त्री फिलहाल टीम निदेशक हैं और अगले वर्ष मार्च से अप्रैल तक भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप तक इस पद पर रहेंगे.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को बीसीसीआई की तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. गांगुली इस पद पर अनिल कुंबले की जगह लेंगे. साथ ही प्रशासनिक समीक्षा समिति के सदस्य पीएस रमन को कानूनी समिति का अध्यक्ष चुना गया है.

एमजे/आरआर (वार्ता)