1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत बंद से कई जगह जनता बेहाल

५ जुलाई २०१०

महंगाई के विरोध में बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों के बंद का पूरे भारत के जनजीवन पर असर देखने को मिला है. देश के कई हिस्सों में यातायात और अन्य कामकाज प्रभावित हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी समेत कई नेता हुए गिरफ्तार.

https://p.dw.com/p/OAhz
चेन्नई में विरोध जताते बीजेपी कार्यकर्तातस्वीर: UNI

विपक्षी दलों के कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार होनेवाले नेताओं में बीजेपी के अरुण जेटली और मुख्तार अब्बास नकवी भी शामिल हैं. इन्हें लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी गिरफ्तारी दी है. वहीं जयपुर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को भी हिरासत में लिया गया है.

बंद के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें भी आ रही हैं. दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने एक सरकारी बस को आग लगा दी. कई जगहों पर सड़कें जाम कर दी गई हैं. इसके अलावा दिल्ली में कई जगह बाजार बंद होने की भी खबरें हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो को भी रोकने की कोशिश की.

एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि हम सड़कों पर खड़ी की गईं रुकावटों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. बंद समर्थक प्रदर्शनकारी अपनी गिरफ्तारी देना चाहते थे, इस वजह से उनसे कई जगह पुलिसकर्मियों की झड़पें भी हुई हैं.

कोलकाता में हवाई सेवाओं पर बंद का असर देखा गया है. कई जगहों पर वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने रेलों और बसों को रोकने की कोशिश की है. महाराष्ट्र में भी बंद से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. यहां बीजेपी, शिव सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई में बीजेपी नेता किरीट सोमैया को हिरासत में ले लिया गया. पुणें में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और कई बसों को नुकसान पहुंचाया.

जिन राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं, वहां बंद का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है. बिहार में कई जगह रेलों और बसों को रोका गया. राजधानी पटना में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेल पटरियों पर रुकावटें खड़ी कीं, जिस वजह से आवाजाही पर काफी असर पड़ा. इससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बंद के कारण प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रखी गई है. बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ में बंद के व्यापक असर की खबरें आ रही हैं. यहां प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद हैं. सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा रखा है. रेल पटरियों पर भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष की खबरें हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम