1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत बंद के बाद आज बीएसपी का यूपी बंद

६ जुलाई २०१०

विपक्ष के भारत बंद के बाद आज बीएसपी ने यूपी बंद का एलान किया है. सोमवार को यूपी पुलिस ने एनडीए के बंद का असर कम करने की कोशिश की. अब सत्ताधारी पार्टी ही बंद को सफल बनाने पर तुली हुई है. कांग्रेस ने बंद की आलोचना की.

https://p.dw.com/p/OBLg
तस्वीर: AP

महंगाई और तेल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ छेड़े गए भारत बंद का असर देश भर में देखा गया. एनडीए और लेफ्ट के बंद का असर कई राज्यों में देखा गया. स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी कंपनियों के दफ्तर बंद रहे. दूसरी ओर कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में बंद छिटपुट ही रहा. उत्तर प्रदेश में भी बंद का मिला जुला असर रहा. लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में पुलिस ने बंद समर्थकों की खूब ख़बर ली. मुख्य इमारतों और बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. यूपी की सत्ताधारी पार्टी बीएसपी का जोर एनडीए और लेफ्ट के बंद को असरहीन साबित करने पर था.

Indien Streik Jammu Kashmir Straße Regen Geschäfte
तस्वीर: UNI

बीएसपी चाहती है कि मंहगाई और तेल की कीमतों के मुद्दे का राजनीतिक फायदा सिर्फ उसे मिले. सोमवार के खिलाफ उतरने वाली बीएसपी ने मंगलवार को यूपी बंद का एलान किया. पार्टी का कहना है कि मंगलवार को प्रदेश भर में धरने और प्रदर्शन होंगे. यूपी कांग्रेस ने भारत बंद को असफल बताया है, प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि यूपी बंद का भी यही हाल होगा.

लेकिन गुजरात, बिहार, उड़ीसा, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बंद का खासा असर देखा गया. ट्रेन से लेकर बसों तक परिवहन व्यवस्था लड़खड़ाई रही. बैंगलोर में प्राइवेट कंपनियों के कई दफ्तर भी एहतियातन बंद रखे गए. महाराष्ट्र में बंद की मार हवाई सफर पर भी पड़ी. मुंबई एयरपोर्ट से 45 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. दूसरे शहरों से मुंबई आने वाले 39 विमान भी भारत बंद की भेंट चढ़े.

कांग्रेस ने बंद की आलोचना की है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भारत बंद को आम आदमी को परेशान करने वाला बंद बताया है. वहीं बीजेपी ने बंद को सफल बताते हुए कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है, इसीलिए बंद इतना सफल रहा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल