1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देंगे पवार

१ जुलाई २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष भारत के शरद पवार ने कहा है कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को फिर से बहाल करने में बढ़ावा देने में खुशी होगी.

https://p.dw.com/p/O8OK
पवार और शशांक मनोहरतस्वीर: AP

2008 में मुंबई में आतंकी हमलों के बाद से दोनों देशों के क्रिकेट संबंध टूट गए हैं. भारत सरकार ने नवम्बर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का तय दौरा न करने की सलाह दी थी. भारत का आरोप है कि हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने किया.

सिंगापुर में गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक के बाद इंगलैंड के डेविड मॉर्गन के स्थान पर आज से शरद पवार ने आईसीसी की अध्यक्षता संभाल ली है. उन्होंने कहा कि हाल में बातचीत के लिए भारतीय गृह मंत्री और विदेश सचिव का पाकिस्तान दौरा स्वागतयोग्य संकेत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पड़ोसियों के संबंधों को सुधारने की कोशिश से क्रिकेट संबंधों में भी मदद मिलेगी.

अध्यक्षता संभालने के बाद बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि आईसीसी में महसूस किया जा रहा है कि जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे तो उनके संबंधों में सुधार होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे शरद पवार इस समय भारत सरकार में कृषि मंत्री हैं. 69 वर्षीय पवार अगले दो साल तक आईसीसी के अध्यक्ष रहेंगे. इससे पहले भारत के जगमोहन डालमिया 199 से 200 तक आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य