1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक क्रिकेट नहीं तो हॉकी सही

१२ जुलाई २०१०

भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध जल्दी शुरू नहीं हो सकते ऐसा आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार ने हाल ही में कहा था. पाकिस्तान ने मैच के लिए उत्साह दिखाया था. क्रिकेट में देर लगती देख अब पाकिस्तान हॉकी खेलने की सोच रहा है.

https://p.dw.com/p/OGYI
तस्वीर: AP

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन कोशिश कर रहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच एक हॉकी सीरीज़ दुबई और आबुधाबी में आयोजित की जाए साथ ही दूसरी विदेशी टीमों को भी इसमें शामिल किया जाए.

पीएचएफ के सचिव आसिफ बाजवा रविवार को दुबई के हॉकी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए रवाना हुए. वे दुबई और आबुधाबी में इस सीरीज से करवाने की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे.दुबई और अबुधाबी में पाकिस्तान, भारत और दूसरे एशियाई देशों के बहुत से नागरिक रहते हैं.

बाजवा ने कहा, "संयुक्त अरब अमीरात के राज्य आदर्श जगहें हैं जहां न केवल मैच बल्कि प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा सकते हैं. मैं दुबई में हॉकी अधिकारियों से मिलने वाला हूं और आने वाले समय में क्या भारत पाकिस्तान के बीच हॉकी सीरीज करवाई जा सकती है इस बारे में बातचीत करूंगा. भारत के हॉकी अधिकारियों ने भी दो देशों के बीच सीरीज में रुचि दिखाई है."

Hockey Spieler mit Ball und Schläger
तस्वीर: AP

बाजवा ने कहा कि अगर विदेशी टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं आना चाहती तो एक ही विकल्प है कि जब तक हालात ठीक न हो तब किसी तीसरी जगह पर मैच खेला जाए. "हमें टीम को लगातार टॉप टीमों के विरुद्ध खेलने की प्रैक्टिस देने की ज़रूरत है. भारत के खिलाफ सीरीज खेलने का मतलब है दोनो हॉकी फेडरेशन की अच्छी कमाई."

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड होम सीरीज यूएई में करवा रहा रहा है और अक्तूबर नवंबर में आबुधाबी और दुबई में दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज भी आयोजित की गई है.

बाजवा ने कहा कि ये दुखद है कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं हो पा रहे हैं लेकिन सुरक्षा कारणों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन