1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की चिंता पर पाकिस्तान को अमेरिकी नसीहत

२० अप्रैल २०१०

अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान को दिए गए हथियारों का अगर ग़लत इस्तेमाल होगा तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा. नई दिल्ली में अमेरिकी दूत टिमोथी रोएमर कहा कि भारत की चिंताओं को वॉशिंगटन गंभीरता से ले रहा है.

https://p.dw.com/p/N0fI
एफ-16 फाइटर जेटतस्वीर: AP

पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देते हुए अमेरिकी राजदूत ने कहा, ''इस तरह की शिकायतें हैं कि पाकिस्तान को दिए गए हथियारों का अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल हो रहा है. हम इसकी जांच करेंगें. अमेरिकी संसद इसे गंभीरता से लेगी.'' अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में करोड़ों डॉलर के हथियार दे रहा है. इन हथियारों में ड्रोन विमान और एफ़-16 लड़ाकू विमान भी हैं.

इससे भारत चिंतिंत है. नई दिल्ली का मानना है कि पाकिस्तान अमेरिका से मिले हथियारों का इस्तेमाल आतंकवाद के ख़िलाफ़ नहीं, बल्कि भारत के ख़िलाफ़ करता है. इस मामले को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने भी उठा चुके हैं.

दोनों नेताओं के बीच पिछले हफ़्ते ही मुलाकात हुई. इस दौरान ओबामा ने भारत को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान को हथियार देने के मसले पर भारत की चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा. दोनों शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद ही सोमवार को अमेरिकी राजदूत का यह बयान आया है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य