1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

"भारतीय नस्लभेदी बिल्कुल नहीं हैं"

११ अगस्त २०१७

भारत में नस्लभेद खूब होता है. एक वीडियो के जरिये इसे बहुत अच्छे से दिखाया गया है. वीडियो, खुद को बदलने का संदेश भी देता है.

https://p.dw.com/p/2i5Oe
Indien Noida Angriff auf afrikanische Studenten
तस्वीर: Getty Images/AFP

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिये एक अश्वेत व्यक्ति भारत में होने वाले रोजमर्रा के अनुभव को बयान कर रहा है. 3 मिनट 52 सेकेंड का यह वीडियो अंत में कड़वे सच को एकदम सामने ले आता है. वीडियो, जहां जागो, वहां सवेरा वाला संदेश भी देता है.

भारत में एक अफ्रीकी व्यक्ति की जिंदगी आसान नहीं है. आम तौर पर उन्हें हिकारत भरी नजरों से देखा जाता है. समय समय पर उन्हें पीटे जाने की खबरें भी आती हैं.

 

बीते सालों में ऐसे दो मामले आ चुके हैं जब अफ्रीका महाद्वीप के कई बड़े नेताओं ने भारत सरकार के सामने ऐसी घटनाओं का विरोध किया. लेकिन इसके बावजूद हालात बहुत बदले नही हैं.

अंजाने में ऐसा माहौल बन गया है जैसे अफ्रीका का हर शख्स ड्रग्स की तस्करी करता हो. लेकिन यह पूर्वाग्रह ठीक नहीं. इक्का दुक्का मामलों को आधार बनाकर एक महाद्वीप के हर व्यक्ति को उसी श्रेणी में रख देना गलत है.

(नस्लभेद का शिकार हुए सितारे)