1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भाजपा प्रवक्ता बनना चाहती है राखी

२० मई २०१४

चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत के बाद आइटम गर्ल राखी सावंत एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहती हैं. इस बार उनका सपना पार्टी की प्रवक्ता बनने का है.

https://p.dw.com/p/1C2xi
Rakhi Sawant
तस्वीर: AFP/Getty Images

खूब बोलने वाली राखी सावंत अब नरेंद्र मोदी के लिए बोलना चाहती हैं. उनका कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह पार्टी के लिए एक अच्छी प्रवक्ता साबित होंगी.

राखी इस साल मार्च में बीजेपी से जुड़ी. लेकिन कुछ ही दिन बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ अपनी खुद की पार्टी बनाने का निर्णय किया.

राष्ट्रीय आम पार्टी के नाम से उन्होंने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. पार्टी का निशान उन्होंने हरी मिर्च चुना. चुनाव के दौरान राखी को नेताओं जैसे ही लिबास पहने देखा गया लेकिन उनके अनोखे रंग बिरंगे अंदाज में. इस सब से राखी ने सुर्खियां तो खूब बटोरी लेकिन वोट उन्हें मात्र 2006 ही मिले. अपनी हार के बाद उन्होंने राष्ट्रीय आम पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब उनका कहना है कि वह एक बार फिर से बीजेपी में शामिल होना चाहती हैं.

राखी खुद को 'भाजपा की बेटी' कहती रही हैं लेकिन बीजेपी ने उन्हें मुंबई से टिकट नहीं दिया था. चुनाव से पहले राखी ने कहा था कि बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल से टिकट देने की पेशकश की. उनका कहना था कि वह वहां की भाषा नहीं समझतीं और खुद को मुंबई से जोड़ कर देखती हैं, इसलिए वह अपनी खुद की पार्टी बनाएंगी.

अब चुनाव हार जाने के बाद राखी ने कहा, "मुझे समझ आ गया है कि लोग मशहूर पार्टियों के लिए ही वोट करते हैं, न कि नई पार्टी के लिए. मैंने इस चुनाव में कड़ी मेहनत की, हालांकि मेरी पार्टी महज 16 दिन पुरानी थी. मेरी अब चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है. मैं लोगों की भलाई के लिए बीजेपी में शामिल होना चाहती हूं. मैं पार्टी के लिए अच्छी प्रवक्ता बन सकती हूं."

ऐसी खबर आ रही है कि राखी जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना होंगी और मोदी और राजनाथ सिंह से मिल कर इस बारे में चर्चा करेंगी. वैसे तो राखी का हर बयान सुर्खियां बटोरता है, पर क्या बीजेपी ऐसा चाहेगी, इसमें संदेह है.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया (वार्ता)

संपादन: महेश झा