1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील की बाढ़ में 500 से ज्यादा की मौत

१४ जनवरी २०११

दक्षिणी अमेरिका का सबसे बड़ा देश ब्राजील अब तक की सबसे बुरी बाढ़ का सामना कर रहा है. राजधानी रियो डि जेनेरियो के पास हुए भारी भूस्खलन में 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. दो दिन बाद मौके पर पहुंचे राहतकर्मी.

https://p.dw.com/p/zxWl
तस्वीर: AP

ब्राजील के दक्षिणी प्रांत सेरेना के अधिकारियों के मुताबिक अब तक 506 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कई अब भी कीचड़ और गीले मलबे में दबे हुए हैं. सरकार के मुताबिक ब्राजील में पहली बार इतनी विनाशकारी बाढ़ आई है. इससे पहले 1967 में आई बाढ़ और फिर हुए भूस्खलन की वजह से 437 लोग मारे गए थे.

अचानक आई बाढ़ की वजह से कई सड़कें बह गई हैं. पुल टूट चुके हैं. राहत और बचाव दल दो दिन बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे हैं. आशंका जताई जा रही है कि बुलडोजर और अन्य भारी मशीनें आने के बाद ही लापता लोगों को पत चल सकेगा. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की तादाद और बढ़ सकती है.

NO FLASH Flut Brasilien
तबाही की तस्वीरतस्वीर: AP

सबसे ज्यादा नुकसान नोवो फ्रिबुर्गो शहर में हुआ है. रात के वक्त आई इस आपदा ने वहां 225 लोगों की जान ले ली. टेरेसोपोलिस ने 223 लोगों की मौत हुई है. इन दोनों शहरों के अलावा पेट्रोपोलिस और सुमिदौरो गांवों में जान माल का काफी नुकसान हुआ है.

तस्वीरों में दिखाया गया है कि भारी बारिश के बाद पहाड़ से अचनाक मिट्टी, पत्थर और पानी तेजी से नीचे की ओर बहने लगा. रात के वक्त इस तेज रफ्तार कीचड़ के रास्ते में जो कुछ भी आया, वो पूरी तरह तबाह हो गया. इसके बाद नदियां उफान पर आईं और देखते ही देखते तटबंधों को तोड़कर घरों और लोगों को बहाती चलीं गईं. रात होने की वजह से बाढ़ की विनाश लीला के वक्त लोग सो रहे थे.

Flash-Galerie Brasilien Hochwasser
तस्वीर: AP

जो लोग बच गए वो रोते हुए कीचड़ को जैसे तैसे हटाकर अपनों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी कई महिलाएं हैं जो बच्चों की याद में बिलख बिलखकर कीचड़ को पीट रही है. 59 साल की जोआओ डी लीमा कहती है, ''आपको कोई अंदाजा नहीं होगा कि एक साथ इतने बच्चों के शव देखना कैसा लगता है. मेरी चार बेटियों की मौत हो गई है. जो कुछ मेरे पास था वो सब तबाह हो गया है.''

ब्राजील सरकार ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. 47 करोड़ डॉलर की आपातकालीन सहायता तुरंत मुहैया कराई गई है. राष्ट्रपति दिल्मा राउजेफ कहती है, ''यह होश उड़ा देने वाला है. वहां का दृश्य डरावना है.'' इस आपदा को ब्राजील की नई राष्ट्रपति के लिए एक चुनौती की तरह भी देखा जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम