1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील का मुकाबला नीदरलैंड्स से

२९ जून २०१०

विश्व कप के प्रीक्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स ने स्लोवाकिया को हरा दिया है. दूसरे मैच में चिली को हरा कर ब्राजील भी क्वार्टर पाइनल में पहुंच गया है. अब अगले मैच में ब्राजील का सामना नीदरलैंड्स से होगा.

https://p.dw.com/p/O5Ju
नीदरलैंड्सःमुकाबला ब्राजील सेतस्वीर: AP

क्वालिफायर्स में विश्व कप 2006 के चैंपियन इटली को हराकर स्लोवाकिया आगे तो निकल गया, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने 2-1 से उन्हें हराकर पीछे छोड़ दिया है. पूरे मैच के दौरान नीदरलैंड्स स्लोवाकिया पर हावी रहे और 'ज्वाइंट किलर्स' को एक ही गोल बनाने का मौका मिला. मैच में नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी आर्यन रॉबेन ने 18वें मिनट पर वेस्ली स्नैडर का पास लेकर सीधे गोल पोस्ट पर गेंद मार दी. रॉबेन के खेल की काफी प्रशंसा हुई, यहां तक की स्लोवाकिया के कोच ने रॉबेन को 'जीनियस' कहा. हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि नीदरलैंड्स की टीम केवल रॉबेन के बल पर ही इतना अच्छा कर सकती है. टीम की असली परीक्षा ब्राजील के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के खेल में होगी.

WM 2010 Südafrika Achtelfinale - Brasilien gegen Chile Flash-Galerie
ब्राजील के रोबीन्योतस्वीर: AP

उधर ब्राजील ने अपने हमले की धार से चिली को 3-0 से हरा दिया. सेंटर बैक के जुआन और फॉरवर्ड लूइस फाबियानो और रोबीन्यो ने शानदार खेल दिखाया. जुआन ने 34वें मिनट पर एक गोल किया जिसके लगभग 4 मिनट बाद फाबियानो ने गेंद को एक बार फिर गोलपोस्ट के पार भेज दिया. चिली का खेल बचाव पर ज्यादा केंद्रित था. पांच बार विश्व कप के चैंपियन रहे ब्राजील ने चिली को लगातार छठी बार हराया है.

Fußball WM 2010 Südafrika Brasilien vs Nordkorea Flash-Galerie
ब्राजीलः आगे कड़ी परीक्षातस्वीर: AP

शुक्रवार को ब्राजील का सामना नीदरलैंड्स से होगा. हालांकि कोच दूंगा को अपने खिलाड़ी काका को लेकर काफी चिंता हो रही है. चिली के खिलाफ काका को एक येलो कार्ड मिला है. इसे मिलाकर काका को इस विश्व कप में कुल तीन येलो कार्ड मिल चुके हैं. दूंगा का कहना है, "हमें पता है कि नीदरलैंड्स को हराना आसान नहीं है. तकनीकी तौर पर उनका खेल बहुत अच्छा है, फुटबॉल वे दक्षिण अमेरिकियों की तरह खेलते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः एन रंजन