1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोल्ट की नजर तीसरे ओलंपिक पर

२९ अगस्त २०१३

बीजिंग में हुआ तो काम था, लंदन में हुआ तो कारनामा और लगातार दो ओलंपिक में तीन तीन गोल्ड जीत चुके यूसैन बोल्ट ने अगर ये रियो दे जेनेरो में भी कर दिखाया तो उसे क्या कहेंगे, करिश्मा. हो न हो बोल्ट ने बेल्ट कस ली है.

https://p.dw.com/p/19YQu
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जमैका के स्टार धावक यूसैन बोल्ट ने इसी महीने मॉस्को में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान 100, 200 और 4X100 रिले में गोल्ड मेडल जीता है. दो बार ओलंपिक में और फिर वर्ल्ड चैम्पयनशिप में कारनामों को दोहराने के बाद यूसैन बोल्ट का कहना है, "सच तो यह है कि रियो दे जनेरो में अगर जीता तो वो अपने आप में ही अद्भुत होगा." ज्यूरिख में वेल्टक्लासे डायमंड लीग से पहले पत्रकारों से बातचीत में यूसैन बोल्ट ने यह बात कही.

रियो दे जनेरो में अगर बोल्ट यह करिश्मा कर पाए तो ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार होगा. ओलंपिक के तीन सबसे बड़े मुकाबलों में लगातार तीन बार अब तक और कोई नहीं जीत सका है. बोल्ट का कहना है, "मेरे लिए तो अहम है वहां जाना और अपने खिताबों को बचाना. मेरा ध्यान इसी पर है." मास्को में जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो सबसे कामयाब एथलीट बन गए हैं. आठ स्वर्ण और दो रजत पदकों ने उन्हें महान अमेरिकी एथलीट कार्ल लुईस से ऊपर पहुंचा दिया है. रियो में तीन गोल्ड और मिले गए तो वे कार्ल लुईस के ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड में 9 गोल्ड और 1 सिल्वर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे.

Leichtathletik WM 2013 Moskau Usain Bolt
तस्वीर: Getty Images

बोल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा के मुख्यालय में हुई. यहां मुख्यालय में फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्हें उनका नाम और नंबर 9 लिखी एक टीशर्ट भी भेंट की गई. बाद में मजाक में ब्लाटर ने कहा कि शायद 9 सेकेंड बोल्ट के लिए सीमा होगी. यूसैन बोल्ट ने 2009 में 100 मीटर के लिए 9.58 सेकेंड का रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है. बोल्ट का कहना है कि वेल्टक्लासे की रेस में वो 9.70 सेकेंड का समय निकालने की उम्मीद कर रहे हैं. बोल्ट ने कहा, "मैंने काफी आराम किया है. यह ट्रैक हमेशा फास्ट ट्रैक रहा है और मैंने वक्त की कुछ तेज रफ्तार यहां हासिल की है."

पिछले साल वेल्टक्लासे में बोल्ट ने 200 मीटर की दौड़ में 19.66 का रिकॉर्ड हासिल किया था. इस साल सीजन का सर्वोत्तम प्रदर्शन उन्होंने मास्को में 9.77 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ जीत कर किया है. गुरुवार को ज्यूरिख के मुकाबले में उनके सामने वर्ल्ड रनर अप अमेरिका के जस्टिन गैटलिन और जमैका के कांस्य विजेता नेस्टा कार्टर भी होंगे. इसके अलावा उनके टीम साथी शेली ए फ्रेजर प्राइस भी इस रेस में हिस्सा लेंगे. प्राइस ने इसी महीने मास्को में स्प्रिंट डबल जीता है.

एनआर/एमजे(एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी