1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड में इस साल की तीसरी मौत

५ दिसम्बर २०१०

नौजवान फिल्मकार मनीष आचार्य की मौत हो गई है. लायंस ऑफ पंजाब प्रेजेंट्स नाम की चर्चित फिल्म बनाने वाले आचार्य का निधन एक सड़क दुर्घटना में हुआ. इस साल बॉलीवुड तीन नौजवान फिल्मकारों को खो चुका है.

https://p.dw.com/p/QPs8

मनीष आचार्य फरहान अख्तर और रितिक रोशन की फिल्म लक बाई चांस से भी जुड़े थे. इसके अलावा उन्होंने सीता सिंग्स द ब्लूज नाम की एनिमेटेड फिल्म में भी अपनी आवाज दी थी. आचार्य को तेजी से उभरता एक प्रतिभाशाली लेखक और अदाकार माना जाता था. उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की थी.

ट्विटर पर अपनी एक आखिरी पोस्ट में आचार्य ने लिखा, "माथेरन...आ रहा हूं मैं." बॉलीवुड के स्टार रितिक रोशन ने अपने ट्विटर पर आचार्य को याद किया है. उन्होंने लिखा है, "मनीष आचार्य के बारे में सुनकर बहुत उदासी हुई."

मनीष तीसरे ऐसे नौजवान फिल्मकार हैं जिनकी इस साल जान गई. इससे पहले पंकज आडवाणी की पिछले महीने मौत हो गई. 45 साल के फिल्मकार आडवाणी ने संकट सिटी जैसी चर्चित फिल्म बनाई. वह कभी हां कभी ना के लेखक भी थे.

इसी साल सौरभ ऊषा नारंग नाम के एक और नौजवान फिल्मकार की मौत हो गई थी. उन्होंने वास्तु शास्त्र फिल्म बनाई. 2002 में नारंग से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप खुद को 10 साल बाद कहां देखते हैं. इस सवाल के जवाब में नारंग ने कहा, "जिस मात्रा में मैं धूम्रपान करता हूं, मुझे लगता है मैं तब तक जिंदा ही नहीं रहूंगा." नारंग की मौत कैंसर की वजह से हुई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें