1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोर ने कोलकाता को सात विकेट से धोया

११ अप्रैल २०१०

राहुल द्रविड़ और रॉबिन उथप्पा के अर्धशतकों के सहारे रॉयल चैलेंजर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है. बैंगलोर लीग में दूसरे स्थान पर है जबकि छठी हार के बाद कोलकाता छठे स्थान पर बना है.

https://p.dw.com/p/Mssn
द्रविड़ ने लगाई शानदार हाफ सेंचुरीतस्वीर: UNI

इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं क्योंकि टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. बैंगलोर की इस जीत ने कोलकाता की नींद उड़ा दी है क्योंकि अब सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने तीनों मैच जीतने होंगे.

बैंगलोर ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. सनसनीखेज शुरुआत के बाद कोलकाता की टीम का दम फूल गया और उसके बल्लेबाज़ 160 रन ही जोड़ पाए. 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 17 गेंद रहते ही आसान साबित हुए लक्ष्य को पा लिया. बैंगलोर की पारी में उथप्पा ने 22 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके लगा कर बैंगलोर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उथप्पा 52 रन बना कर नॉट आउट रहे जबकि द्रविड़ ने भी 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. उन्हें मैथ्यूज़ ने अगरकर के हाथों कैच आउट करवाया.

श्रीराम के साथ ओपनिंग करने ज्याक कालिस उतरे लेकिन उन्हें अशोक डिंडा ने 8 रन पर ही चलता कर दिया. इसके बाद बैंगलोर की पारी को द्रविड़ ने ही बुनियाद दी और उन्हें श्रीराम का अच्छा साथ मिला. श्रीराम (27 रन) के साथ मिल कर द्रविड़ ने 53 गेंदों में 72 रन की शानदार साझेदारी की और बैंगलोर को वापस जीत के रास्ते पर ला दिया. उथप्पा जब मैदान में उतरे तो बैंगलोर को 56 गेंदों में 77 रन चाहिए थे लेकिन उथप्पा के शानदार स्ट्रोक प्ले ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. बैंगलोर ने 17 गेंद रहते ही 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए.

इससे पहले कोलकाता को गांगुली और गेल ने धमाकेदार शुरुआत दी. 11 ओवर में एक विकेट खोकर टीम का स्कोर 101 रन था और ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है लेकिन विकेट गिरने के चलते मैच का रुख़ पलट गया. गांगुली ने 33 रन, गेल ने 34 रन और ब्रैंडन मैक्कलम ने 45 रन जड़े पर उसके बाद उतरने वाले बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सके. आख़िर में कोलकाता 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन ही बना सका. विनय कुमार ने तीन विकेट लिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार