1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोरः पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 285

१० अक्टूबर २०१०

रिकी पोंटिंग के बढ़िया अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलोर टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर 285 रन बना लिए. भारत की तरफ से हरभजन ने दो विकेट लिए.

https://p.dw.com/p/Pa05
भज्जी को मिली कामयाबीतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और उसके सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह की शुरुआत की, उससे तो लग रहा था कि दोनों ही बड़ा स्कोर बनाएंगे. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हो गया था 95 रन. लेकिन लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और धड़ाधड़ तीन विकेट गिराए.

सबसे पहले हरभजन सिंह ने साइमन कैटिच को आउट किया. कैटिच ने कैटिच को हरभजन सिंह ने द्रविड़ के हाथों कैच कराकर पैविलियन लौटाया. तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99 रन था और कैटिच ने 43 रन बनाए थे.

अगले विकेट के लिए भारत को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. 113 के स्कोर पर प्रज्ञान ओझा ने दूसरे ओपनर शेन वॉटसन को भी चलता कर दिया. हालांकि वॉटसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 57 रन की पारी खेली.

वॉटसन के जाने के बाद कप्तान रिकी पोंटिंग का साथ देने आए एमजे क्लार्क की फॉर्म ने इस पारी में भी उनका साथ नहीं दिया. वह कुल 14 ही रन बना पाए और हरभजन का शिकार बने. तब ऑस्ट्रेलिया 132 रन बना चुका था.

बढ़िया शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इस पारी को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान पोंटिंग और माइक हसी के कंधों पर थी. लेकिन हसी बहुत ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे सके. उन्हें 34 के निजी स्कोर पर जहीर खान ने आउट किया जब सहवाग ने एक बढ़िया कैच पकड़ा.

अब चार विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिर विकेट पर जम गए. खासतौर पर कप्तान रिकी पोंटिंग जिन्होंने बढ़िया अर्धशतक पूरा किया. 77 के निजी स्कोर पर जब वह आउट हुए तब उनकी टीम 256 रन बना चुकी थी. यह भी दिलचस्प रहा कि जब भारत के सारे गेंदबाज पोंटिंग को आउट करने में नाकाम रहे तब एक बल्लेबाज सुरेश रैना बहुत आराम से उनका विकेट निकाल कर ले गए.

लेकिन इसके बाद भारतीयों को और कोई विकेट नहीं मिला और दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 5 विकेट पर 285 रन.

अभी मार्कस नॉर्थ और टिम पेन क्रीज पर हैं. नॉर्थ अपने अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 43 रन बना लिए हैं. दोनों ही बढ़िया बल्लेबाज हैं इसलिए ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की उम्मीद जरूर कर सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम